छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कवर्धा में आगजनी से कई मकान जलकर खाक

By

Published : May 7, 2022, 6:13 PM IST

Updated : May 7, 2022, 6:42 PM IST

Aarson in Kawardha: कवर्धा जिले में आग लगने से गरीबों का आशियाना छिन गया. गरीबों का कहना है कि जो भी था सब राख हो गया. अब सिर्फ बदन पर कपड़े ही बच गए हैं. सरकार से उम्मीद है.

arson in Kawardha
कवर्धा में आगजनी

कवर्धा:गर्मी के दिनों में आगजनी की घटनाएं बढ़ने लगती है. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आगजनी से तीन मकान जलकर खाक हो गए और देखते ही देखते लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. फायरब्रिगेड व 112 की मदद से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. (arson in Kawardha )

कवर्धा में आग से मकान जलकर खाक:घटना शनिवार दोपहर तीन बजे की है. कवर्धा जिले के लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत उडिया गांव में अचानक बाड़ी में रखे पैरावट में आग लग गई. आसपास के ग्रामीण ट्यूबवेल की मदद से आग को बुझाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन आग लगातार फैलने लगी. पास ही में रखे गोबर के छेना की ढेर को भी अपनी चपेट में ले लिया. फिर क्या था. आग की चिंगारी उड़ने लगी और देखते ही देखते आस- पास के तीन मकान भी आग की जद में आ गए. फायरब्रिगेड की टीम और डॉयल 112 की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरा गांव आग की चपेट में आ सकता था.

गर्मी में गाड़ी को आगजनी से बचाने को करें ये खास उपाय, जानिए एनआईटी सहायक की राय

पीड़ित ने बताया कि आग की घटना हुई तो हम दोपहर घर में सो रहे थे. आग लगने की खबर मिली तो भाग कर मौके पर पहुंचे. पैरावट में लगी आग को बाकी लोगों के साथ बुझा रहे थे. लेकिन अचानक मकान से भी धुआं निकलने लगा. कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकाराल रूप ले लिया. अगल बगल के भी मकान जलने लगे. फायरब्रिगेड व पुलिस की टीम आकर आग को बुझाई. मकान में रखा राशन, कपड़ा, बरतन सबकुछ जलकर खाक हो गया. अब जो शरीर में कपड़े बचे हैं वहीं बच गया है. गरीब परिवार है. जैसे तैसे रोजी मजदूरी कर अपना और परिवार का जीवन यापन करते हैं. अब घर भी तबाह हो गया. सरकार से उम्मीद है. कुछ मुआवजा दे तो जिंदगी फिर से शुरू हो'.

Last Updated :May 7, 2022, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details