ETV Bharat / state

गर्मी में गाड़ी को आगजनी से बचाने के लिए क्या करें, जानिए NIT के सहायक प्रोफेसर की राय

author img

By

Published : May 6, 2022, 10:26 PM IST

Updated : May 7, 2022, 9:46 PM IST

गर्मी के सीजन में अक्सर गाड़ी में अचानक आग लग जाती (save car from fire in summer in Raipur ) है. ऐसी घटनाओं से बचने के उपाय को लेकर ईटीवी भारत ने एनआईटी के सहायक प्रोफेसर डॉ सूरज कुमार मुक्ति से खास बातचीत की. आईए जानते हैं गाड़ी को गर्मी में मौसम में बचाने के लिए क्या करना चाहिए?

NIT Assistant Dr Suraj Kumar Mukti
एनआईटी के सहायक प्रोफेसर डॉ सूरज कुमार मुक्ति

रायपुर: छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी से आम लोग काफी परेशान हैं. अक्सर गर्मी में सड़क पर खड़ी कार में आग लगने की घटनाएं होती रहती है. पिछले दिनों ही राजनंदगांव खैरागढ़ रोड पर ऐसा ही एक हादसा देखने को मिला था, जिसमें खड़ी गाड़ी में आग लगने से 5 लोगों की जलकर मौत हो गई थी. ऐसी घटनाओं में इजाफा खासतौर पर गर्मी के मौसम में देखने को मिलता है. दरअसल, गर्मी के मौसम में कार की सतह 195 डिग्री फारेनहाइट तक गर्म हो जाती है. इससे कार की इंटरनल पार्ट्स को काफी नुकसान पहुंचता है. यही कारण है कि कार में अचानक आग लग जाती है.

एनआईटी के सहायक प्रोफेसर डॉ सूरज कुमार मुक्ति

इस तरह आगजनी से बचा जा सकता है: इस तरह की आगजनी से कैसे बचा जाए? इसको जानने के लिए ईटीवी भारत ने एनआईटी के सहायक प्रोफेसर डॉ. सूरज कुमार मुक्ति से खास बातचीत की. एनआईटी के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर सूरज कुमार मुक्ति ने ईटीवी भारत को बताया "गर्मी के सीजन में अक्सर खड़ी कार में आग लग जाती है. कार को आग से बचाने को कुछ बेसिक (save car from fire in summer in Raipur ) तरीके हैं, जिससे बचा जा सकता है. गर्मी के मौसम में अक्सर गाड़ी का टेंपरेचर 195 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंच जाता है. जिससे गाड़ी के इंटरनल पार्ट्स को काफी नुकसान पहुंचता है. अगर गाड़ी की सर्विसिंग टाइम पर ना हुई हो या फिर गाड़ी की बैटरी में कोई दिक्कत हो तो शार्ट सर्किट से गाड़ी में आग लगने का खतरा बना रहता है.

यह भी पढ़ें: health and wellness : गर्मी का मौसम शुरू, जानिए नाक-कान और गले से जुड़ी बीमारियों के लक्षण और बचाव के तरीके

यूं रखें गाड़ी का ख्याल: गाड़ी अगर डार्क कलर की हो तो गाड़ी जल्दी ही गरम हो जाती है. डार्क कलर की गाड़ी को धुलवाने के बाद उस पर वैक्स कि कोटिंग लगा देनी चाहिए. गाड़ी पर वैक्स की एक लेयर बने रहने से गाड़ी जल्दी हीट नही होती है.गाड़ी के इंजन की कूलिंग और गाड़ी के कूलिंग का गर्मी के सीजन में खास ख्याल रखना चाहिए. अगर कार में एसी गर्मी के सीजन में ठीक तरीके से कामना ना कर रहा हो या एसी ठीक तरीके से कार को कुल ना कर रहा हो तो इंजन और ज्यादा गर्म हो जाता है.गर्मी में मौसम में गाड़ी की बैटरी का ध्यान रखना काफी जरूरी है. अक्सर निजी मोटर मैकेनिक गाड़ी की बैटरी का स्क्रू ठीक तरीके से नहीं लगाते. स्क्रू ढीला होने की वजह से बैटरी कार के गाड़ी से रगड़ खाती है और स्पार्क होने का खतरा रहता है, जिससे गाड़ी में आग लग सकती है. गाड़ियों के इंजन में लगने वाले बेल्ट गर्मियों के मौसम में अक्सर टूट जाते हैं. इंजन का बेल्ट टूटने पर घर्षण के कारण भी गाड़ी के इंजन में आग लग सकती है.

Last Updated :May 7, 2022, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.