छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Lightning havoc in Jashpur: आकाशीय बिजली गिरने से ससुर और बहू की मौत, बारिश से बचने घर की छप्पर कर रहे थे ठीक

By

Published : Jun 25, 2023, 11:12 AM IST

Updated : Jun 25, 2023, 11:35 AM IST

Lightning havoc in Jashpur छत्तीसगढ़ के जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ससुर और बहू की मौत हो गई. दो लोगों की हालत गंभीर है. Jashpur rain

Lightning havoc in Jashpur
आकाशीय बिजली का कहर

जशपुर:शनिवार को पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो गया. मानसून के साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है. अलग अलग इलाकों में बिजली गिरने से जनहानि के मामले आए हैं. जशपुर में भी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. दो की हालत गंभीर बताई जा रही हैं.

आकाशीय बिजली से दो की मौत: घटना जिले के बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत भितघरा के पहाड़ी कोरवा आश्रित ग्राम राजपुर की है. यहां के रहने वाले पहाड़ी कोरवा परिवार के सदस्य ससुर रतिया राम (68) व बहू दीनामती(20) की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई. मृतका की मां मंझनी बाई (50) पति समारू राम गंभीर रूप से झुलस गए हैं. उनका इलाज चल रहा है.

Southwest Monsoon: पूरे छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून हुआ सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Assam Flood : बाढ़ ने बर्बाद की हजारों की एकड़ की खड़ी फसल, गुवाहाटी में सब्जियों की कीमतें छू रही आसमान
Snake Bite in Gaurela: गौरेला पेंड्रा मरवाही में सर्पदंश से 2 की मौत, मानसून के साथ आने लगे सांप काटने के मामले

बारिश से बचने घर की छप्पर ठीक कर रहे थे: बारिश को देखते हुए पहाड़ी कोरवा परिवार अपने घर का छप्पर ठीक कर रहे थे. मृतका की मां अपनी बेटी के घर आई हुई थी. सुबह से लगभग आधा छप्पर वे ठीक कर चुके थे और दोपहर को बारिश शुरू होने के बाद वे उसी कमरे से लगे बरामदे में आराम कर रहे थे.इस दौरान आकाशीय बिजली उस कमरे में गिर गई. जिसकी चपेट में आने से ससुर बहू की मौत हो गई. दो की हालत गंभीर है.

बगीचा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरु कर दी है. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.- बगीचा थाना प्रभारी प्रदीप सिदार

आकाशीय बिजली का अलर्ट: शुक्रवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक गैंगमैन की मौत हो गई थी. गैंगमैन बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा था. बलरामपुर के सेमर में एक पेड़ आकाशीय बिजली गिर गई. जिसके बाद पेड़ में आग लग गई. सरगुजा संभाग में मौसम विभाग ने 72 घंटे का आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

Last Updated :Jun 25, 2023, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details