छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Jashpur Laborer Murdered In Madurai: तमिलनाडु के मदुरै में छत्तीसगढ़ के मजदूर की हत्या, जशपुर के बगीचा में लोगों ने किया चक्का जाम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 22, 2023, 8:39 PM IST

Jashpur Laborer Murdered In Madurai तमिलनाडु के मदुरै में छत्तीसगढ़ के एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. यह मजदूर जशपुर के बगीचा का रहने वाला था. जिसके बाद जशपुर में शुक्रवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस केस में जब तमिलनाडु पुलिस की कार्रवाई की जानकारी लोगों को लगी तब लोगों ने जशपुर पुलिस के कहने पर चक्काजाम खत्म किया.

Jashpur Laborer Murdered In Madurai
जशपुर के बगीचा में लोगों ने किया चक्का जाम

जशपुर: जशपुर में बगीचा के एक युवक की तमिलनाडु के मदुरै में मौत का मामला सामने आया है. युवक मजदूरी करने के लिए एक युवक के साथ तमिलनाडु के मदुरै गया था. यहीं उसकी मौत हो गई. उसके बाद शुक्रवार को मजदूर का शव मदुरै से जशपुर लाया गया. इस घटना के बाद जशपुर के बगीचा में लोगों ने चक्काजाम किया है. लोगों में इस घटना के खिलाफ गुस्सा हैं. उन्होंने इस मामले में एफआईआर की मांग की है. बाद में जब लोगों को पता चला कि मदुरै पुलिस ने इस केस में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. तब लोगों ने जाम और विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया.

जशपुर पुलिस से कार्रवाई की मांग:मिली जानकारी के मुताबिक कांसाबेल बटईकेला निवासी कृष्णा पैंकरा अपने दोस्त के साथ तमिलनाडु के मदुरै गया था. यहां के रेडीपट्टी इलाके में उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में मदुरै पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उसके बाद कृष्णा पैंकरा के शव का पोस्टमार्टम करवाकर तमिलनाडु पुलिस ने डेड बॉडी को जशपुर भेजा. लेकिन पुलिस के कार्रवाई की जानकारी लोगों को नहीं थी. इसलिए कांसाबेल के लोगों ने चक्काजाम किया.

जशपुर दुलदुला अस्पताल में मारपीट पर बीजेपी का हंगामा
जशपुर में कांग्रेस की बैठक में हंगामा, टीएस सिंहदेव के समर्थन में बोलने पर हुआ बवाल
Jashpur Girl Died: बैगा से झाड़फूंक पड़ा भारी, इलाज में हुई देरी, जशपुर की बच्ची ने अम्बिकापुर अस्पताल में तोड़ा दम

जशपुर जिला प्रशासन का बयान: कुनकुरी एसडीओपी संदीप मित्तल ने बताया कि "मजदूर की मौत को लेकर कुछ ग्रामीणों द्वारा बटईकला में चक्का जाम किया गया. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा. फिर परिजनों को समझाया गया. फिर जाम खुलवाया गया." जशपुर पुलिस ने भी इस मामले में आगे सभी कार्रवाई पर नजर रखने की बात कही है. जशपुर पुलिस पूरी घटना को लेकर तमिलनाडु के मदुरै पुलिस के संपर्क में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details