ETV Bharat / state

Jashpur Girl Died: बैगा से झाड़फूंक पड़ा भारी, इलाज में हुई देरी, जशपुर की बच्ची ने अम्बिकापुर अस्पताल में तोड़ा दम

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 5:12 PM IST

Jashpur Girl Died जशपुर की बच्ची ने इलाज के दौरान अम्बिकापुर के बतौली स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया. दरअसल, बच्ची के परिवारवाले इलाज कराने की बजाय बीमार बच्ची को बैगा के पास ले गए और झाड़फूंक कराने लगे. हालत बिगड़ने पर बच्ची को अस्पताल लाया गया लेकिन इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया.

Community Health Center Batauli
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली

अम्बिकापुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में शुक्रवार को एक बच्ची की मौत इलाज के दौरान हो गई. बच्ची कई दिनों से बीमार चल रही थी. घरवाले सीधा अस्पतला लाने की बजाय बैगा से झाड़ फूंक करा रहे थे. बच्ची की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर आनन फानन बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज शुरू तो हुआ लेकिन इसमें देर होने की वजह से बच्ची को बचाया नहीं जा सका.

4 दिन से बुखार में तप रही थी बच्ची: बच्ची जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. सरडीग गांव में इस बच्ची का घर है. बच्ची को बीते रविवार से ही तेज बुखार था. तबियत ज्यादा बिगड़ने पर घरवालों ने बैगा से झाड़फूंक कराया. लगातार 4 दिनों तक बुखार न उतरने पर बच्ची की हालत गंभीर हो गई. इसके बाद बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में गुरुवार को भर्ती कराया गया.

बच्ची की हालात गंभीर थी. अस्पताल में जांच के बाद उसका उपचार किया जा रहा था. शुक्रवार दोपहर अस्पताल में ही बच्ची की मौत हो गई. बच्ची को सही समय पर अस्पताल में लाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी. -संतोष सिंह, बीएमओ

Attack On Bjp Leader in bijapur: भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, भतीजे का झाड़फूंक करवाने आए युवक ने चाकू से किया वार
स्कूल में 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने पर तांत्रिक से कराई झाड़फूंक, जांच शुरू
तंत्र मंत्र के चक्कर में मां बेटी लापता, बेटे ने ओझा पर जताया संदेह

इलाज के दौरान हुई मौत: डाक्टरों की मानें तो बच्ची का बीपी और शुगर कम था. बच्ची का इलाज चल रहा था. लेकिन शुक्रवार की दोपहर अचानक बच्ची की तबीयत बिगड़ गई और कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजन का रो रोकर बुरा हाल है. बता दें कि ये पहला मामला नहीं है. पहले भी कई लोग बीमारी का अस्पतला में इलाज कराने की बजाय बैगा से झाड़फूंक कराते हैं. कई बार उनका ये कदम जानलेवा साबित होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.