छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Jashpur Gang Rape With Teacher: जशपुर में महिला टीचर से गैंगरेप में बड़ा खुलासा, जान पहचान के युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 6, 2023, 2:08 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 5:56 PM IST

Jashpur Gang Rape With Teacher जशपुर में एक महिला टीचर अपनी पहचान के दो लड़कों के साथ दनगरी वॉटर फॉल घूमने गई थी. लेकिन वहां उसके साथ वो कांड हुआ जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी. Jashpur Crime News

jashpur gang Rape with teacher
जशपुर में टीचर के साथ सामूहिक दुष्कर्म

जशपुर में टीचर के साथ सामूहिक दुष्कर्म

जशपुर: शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली एक महिला टीचर अपने जान पहचान के दो लड़कों के साथ दनगरी वाटर फॉल घूमने गई थी. टीचर की अक्सर उनसे फोन पर बात होती थी. बातों ही बातों में तीनों ने एक साथ घूमने का प्लान बनाया. 4 सितंबर की तारीख तय हुई. फिर तीनों दनगरी वाटर फॉल के लिए निकल पड़े.

पहचान के लड़कों पर महिला टीचर से गैंगरेप का आरोप :तीनों दनगरी वाटर फॉल पहुंचे. वहां दिन भर घूमे. खूब मस्ती की. लेकिन इसी बीच पहचान के दोनों लड़कों की नीयत बिगड़ गई. दोनों ने घने जंगल और सूनेपन का फायदा उठाते हुए टीचर के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फरार हो गए. आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

"4 सितंबर की शाम पीड़िता पंडरापाठ चौकी पर आई थी. उसने बताया कि दो लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पीड़िता की शिकायत के बाद मामले में आगे की कार्रवाई बगीचा थाना में की गई. युवती का मेडिकल कराने के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की है."- अभिषेक सिंह, बगीचा थाना प्रभारी

Raipur Air Hostess Rupal Ogre: रायपुर की एयर होस्टेस रूपल ओगरे का हुआ अंतिम संस्कार, मुंबई में हुई थी हत्या
Rajnandgaon Crime News : दुष्कर्म के सजायाफ्ता मुजरिम ने बाहर आते ही फिर किया रेप, इस बार दिव्यांग लड़की को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार
Gaurela Pendra Marwahi : गौरेला पेंड्रा मरवाही में महिलाओं के खिलाफ अपराध, रेप के तीन मामले दर्ज, दो केस में हुई गिरफ्तारी

टीचर की शिकायत पर आरोपियों को तलाश रही पुलिस: पीड़िता वहां से सीधे पंडरापाठ चौकी पहुंची और अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया. पंडरापाठ चौकी में शिकायत के बाद बगीचा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया. बगीचा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़िता ने अपने साथ दनगरी वाटर फॉल में गैंगरेप होना बताई है. पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी बलरामपुर जिले के कुसमी इलाके के रहने वाले हैं. अभी तक इस केस में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Last Updated : Sep 6, 2023, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details