छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर से बस्तर तक अपने बड़े नेताओं की तर्ज पर करें पदयात्रा: ओम माथुर

By

Published : May 31, 2023, 11:11 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

भाजपा ने बस्तर संभाग से आपना चुनावी बिगुल फूंक दिया है. बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर पिछले चार दिनों से बस्तर में मैरथान बैठक कर रहे हैं. माथुर पहले ही बस्तर की सभी 12 विधानसभा सीटों पर जीत का दावा कर चुके हैं.

om mathur statement on bhupeh baghel
ओम माथुर का बस्तर दौरा

ओम माथुर का बस्तर दौरा

जगदलपुर:छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर इन दिनों बस्तर संभाग के दौरे पर हैं. माथुर ने पिछले 4 दिनों से बस्तर संभाग के सातों जिलों का दौरा किया. जहां उन्होंने विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी की मैरथान बैठक ली.

सीएम ने कसा तंज:सभी जिलों में बैठक के बाद आज ओम माथुर ने स्थानीय पत्रकारों से मुलाकात की. इस दौरान उनके बस्तर दौरे को लेकर भूपेश बघेल के कसे गए तंज पर ओम माथुर ने पलटवार करते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का स्वभाव ही ऐसी है, चुटकियां लेते रहना. मेरे बाद मुख्यमंत्री भी बस्तर दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में उन्हें अपने बड़े नेताओं के तर्ज पर रायपुर से बस्तर पैदल यात्रा करके आना चाहिए. जैसे राहुल गांधी ने पूरे भारत का पदयात्रा कर किया था."


सीएम ने माथुर की चुटकी ली थी:ओम माथुर के दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर मे तंज कसते हुए कहा था कि "ओम माथुर शायद सड़क मार्ग से दौरा नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए उनके लिए बस्तर में हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है. अब बुजुर्ग व्यक्ति को पार्टी के बड़े नेता ऐसे दौड़ाएंगे तो कैसे होगा." सीएम भूपेश ने कहा था कि "पुरंदेश्वरी जी चले गई. जामवाल भी थक गए और अब एक बुजुर्ग व्यक्ति को लाए हैं. यहां तो बीजेपी साढ़े 4 साल में घर से बाहर नहीं निकली और आपस में उलझ रहे हैं. इसलिए ओम माथुर जी को छत्तीसगढ़ की कमान संभालनी पड़ रही है."

9 Years Of Modi Govt: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा-छत्तीसगढ़ में घबराई हुई है कांग्रेस
Raipur News : कांग्रेस और बीजेपी के बीच अब सवाल जवाब की जंग, नौ सवालों के बदले 27 सवालों का जवाब
Social Media War : सोशल मीडिया पर सीएम भूपेश और रमन की जंग, एक दूसरे से पूछ रहे सवाल

बस्तर से भाजपा का चुनावी बिगुल:भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर पिछले 4 दिनों से बस्तर मिशन पर हैं. लगातार सातों जिलों का दौरा कर विधानसभा स्तरीय बैठक ले रहे हैं. पिछले 1 महीने में ही प्रदेश प्रभारी का यह दूसरी बार बस्तर दौरा है. इस दौरे को लेकर ओम माथुर ने कहा कि भाजपा पूरे बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में मजबूत स्थिति में है. भाजपा के पदाधिकारियों के साथ ही बूथ स्तर के कार्यकर्ता भी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार हैं. ऐसे इस बार जरूर विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत होगी.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details