ETV Bharat / state

Social Media War : सोशल मीडिया पर सीएम भूपेश और रमन की जंग, एक दूसरे से पूछ रहे सवाल

author img

By

Published : May 26, 2023, 7:59 PM IST

छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले दो दिग्गज नेता एक दूसरे से सोशल मीडिया पर भिड़ते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार सुबह सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी से झीरम हमले के बारे में दो सवाल पूछे थे.शाम होते होते पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी सीएम भूपेश से दो सवाल पूछकर उनसे जवाब मांगा.जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ चुकी है.

Social Media War
सोशल मीडिया पर सीएम भूपेश और रमन की जंग

रमन सिंह ने सूरजपुर का एक वीडियो किया ट्वीट

रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रमन सिंह और भूपेश बघेल के बीच ट्वीटर वार शुरु हो गया है. रमन सिंह ने कांकेर के फूड इंसपेक्टर के मोबाइल गिरने और फिर जलाशय का पानी निकालने को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया. हालांकि इस मामले में कांकेर कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए फूड इंस्पेक्टर को संस्पेंड कर दिया.लेकिन उससे पहले ही सोशल मीडिया पर दोनों नेता भिड़ चुके थे. रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल के दो सवाल पूछे जाने पर भी खुद सवाल पूछे हैं.

क्या है रमन सिंह का ट्वीट : रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि '' चार दिन तक जब पंप लगाकर पानी फेंका जा रहा था. तब यह "नवा छत्तीसगढ़" वाली लोरी सुनकर सुस्ता रहे थे क्या? आज लाखों लीटर पानी बर्बाद होने के बाद काठ के योद्धा बनकर बहादुरी दिखा रहे हो. वैसे अधिकारियों की मनमानी और पुलिस की गुंडागर्दी इस कांग्रेसी कुशासन में कोई नई बात नहीं है,अगर रेत से सिर निकालकर देखना चाहो तो सरगुजा का एक वीडियो दिखाई देगा.'' इस ट्वीट के साथ रमन सिंह ने सूरजपुर का एक वीडियो भी ट्वीट किया है जिसमें पुलिसकर्मी अवैध कब्जा हटाने के लिए गए थे.इसके बाद महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई.

वहीं दूसरे सवाल में रमन सिंह ने पूछा कि '' फर्जी राशन कार्ड, पनामा का चूरण ही बेचते रहोगे या कुछ सिद्ध भी कर पाओगे. सत्ता में बैठकर सिर्फ झूठे आरोप मढ़ने से अच्छा होगा कि "मितान योजना" को "गोठान योजना" न बनने दें वर्ना जनता सब हिसाब रख रही है.'' यह दोनों बातें आप पल्ले बांध लें और 3 कांग्रेसियों-पंजा छाप अधिकारियों को भी बताएं और उनसे कहें की जब तक जेल जाने का योग नहीं बनता तब तक प्रतिदिन 3-3 भ्रष्टाचारियों को बताते रहें. जय छत्तीसगढ़ महतारी.''

  • 2 बातें मेरी भी सुन लेते दाऊ @bhupeshbaghel

    1. चार दिन तक जब पंप लगाकर पानी फेंका जा रहा था तब यह "नवा छत्तीसगढ़" वाली लोरी सुनकर सुस्ता रहे थे क्या? आज लाखों लीटर पानी बर्बाद होने के बाद काठ के योद्धा बनकर बहादुरी दिखा रहे हो। वैसे अधिकारियों की मनमानी और पुलिस की गुंडागर्दी इस… https://t.co/7o4WVl9HoH pic.twitter.com/ghZ23HfNhA

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) May 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कवासी लखमा के साथ ही रमन सिंह का भी हो नार्को टेस्ट: भूपेश बघेल

Jhiram Attack Anniversary: शहीदों को याद कर कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली

Kaam Ki Khabar: दुर्ग से रायपुर जाने वाले सड़क यात्री ध्यान दें !

क्यों किया रमन सिंह ने ट्वीट : आपको बता दें कि रमन सिंह के ट्वीट के पहले सीएम भूपेश बघेल ने झीरम मामले में सबूत को लेकर बीजेपी से दो सवाल किए थे. इन दो सवालों में सीएम भूपेश ने गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के बार में बीजेपी से जवाब मांगा था.इन्हीं सवालों को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने सीएम भूपेश से भी दो सवाल पूछ लिए हैं.

  • मैंने जो सवाल कल उठाए थे, उन पर किसी भाजपा नेता ने अब तक एक भी बयान नहीं दिया।

    अब आज मेरे 2 सवाल हैं:

    ❓गुडसा उसेंडी ने आत्मसमर्पण किया था, NIA कोर्ट ने आदेश दिया था कि उसका बयान लिया जाए। उसके बाद भी NIA ने बयान क्यों नहीं लिया?

    ❓गणपति और गुडसा उसेंडी नक्सलियों की पोस्ट है,… pic.twitter.com/9SsuVy8mDF

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.