छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Bachpan Ka Pyaar Song: जब बस्तरिया म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट मोहरी से बजा बचपन का प्यार गाना, थिरकने लगे लोगों के कदम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 24, 2023, 5:46 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 7:11 PM IST

Bachpan Ka Pyaar Song बचपन का प्यार गाना हर रूप में सुपरहिट साबित हुआ है. जब इसे सबसे पहले सुकमा के सहदेव दिरदो ने गाया. तो बॉलीवुड से लेकर पॉप सिंगिंग वर्ल्ड में इस गाने की धूम मची. अब इस गाने का बस्तरिया वर्जन वो भी ट्राइबल वाद्य यंत्रों में बस्तर में बज रहा है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने के बोल पर नाचकर जश्न मना रहे हैं. Bastriya Musical Instrument Mohri

Bachpan Ka Pyaar Song
मोहरी से बजा बचपन का प्यार गाना

मोहरी से बजा बचपन का प्यार गाना

बस्तर: बचपन का प्यार गाना फिर एक नए रूप में लोगों के बीच दस्तक दे रहा है. बस्तरिया म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट से इस गाने की नई धुन तैयार की गई है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. जहां भी यह गाना बज रहा है. लोग इसे पसंद कर रहे हैं. आदिवासी वाद्य यंत्र के जरिए इस गाने को बजाया जा रहा है. जिस पर बस्तर के लोग नाचते गाते दिख रहे हैं. हर कोई इस गीत के इस धुन को पसंद कर रहा है. यह वीडियो अब लगातार वायरल हो रहा है. यह धुन बस्तर के पारंपरिक वाद्य यंत्र मोहरी से बजाया जा रहा

बचपन का प्यार गाना लगातार बस्तर में हो रहा फेमस: बस्तर में बचपन का प्यार गाना लगातार फेमस हो रहा है. इस गाने ने एक समय में सोशल मीडिया पर भी धूम मचाई थी. अब मोहारी वाद्य यंत्र से इस गाने को बजाकर लोग इसकी धुन पर एंजॉय कर रहे हैं. बस्तर के लोग इस गाने पर डांस कर रहे हैं. बस्तर में लोगों के नाच गाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने पर बड़े ही उत्साह के साथ आदिवासी युवक, युवतियां, महिला, पुरुष, बच्चे सभी वर्ग के लोग सामूहिक नृत्य करते नजर आ रहे हैं. एक दूसरे के हाथ को पड़कर लंबी लाइन बनाकर यह स्टेप में डांस करते दिख रहे हैं

बचपन का प्यार फेम सहदेव बड़े परदे पर आएंगे नजर, जाने मेरी जानेमन गाने से हुए थे फेमस
बीजापुर के स्कूल में गूंजा बचपन का प्यार गाना, झूमने लगे स्टूडेंट्स !
बचपन का प्यार फेम सहदेव की सेहत सुधरी, जल्द बादशाह के साथ शुरू करेंगे काम

कब करते हैं आदिवासी समुदाय के लोग डांस(Dance on the song Bachpan Ka Pyaar): आदिवासी समुदाय के लोग ऐसा डांस किसी प्रकार के उत्सव में करते हैं. वह एक साथ जुटते हैं फिर पुरुष और महिलाएं इस तरह का डांस करते हैं. अब बचपन का प्यार गाने की नई पारंपरिक धुन पर आदिवासी समुदाय डांस कर जश्न मना रहे हैं.

बचपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो बने सेलिब्रिटी: बचपन का प्यार गाने से सुकमा से सहदेव दिरदो आज की तारीख में सेलिब्रिटी बन गए हैं. पहले सहदेव ने एक स्कूल में यह गाना गाया. उस दौरान एक शिक्षक ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद सहदेव के गाने को मशहूर सिंगर बादशाह ने देखा. उन्होंने फिर सहदेव से संपर्क किया और फिर उसके साथ इस गाने पर एक एलबम बनाया. इस एलबम के जारी होने के बाद सहदेव एक सेलिब्रिटी बन गया.

Last Updated :Sep 24, 2023, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details