छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बस्तर: जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन की पत्नी और बच्चे कोरोना संक्रमित

By

Published : Aug 19, 2020, 10:33 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन के परिवार के 5 सदस्य कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इनमें उनकी पत्नी-बच्चे सहित परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं. फिलहाल सभी को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

MLA Rekhachand Jain
विधायक रेखचन्द जैन के परिवार के 5 सदस्य कोरोना संक्रमित

बस्तर:जगदलपुर शहर में तेजी से बढ़ते कोरोना महामारी ने अब विधायक के परिवार को भी अपनी चपेट में ले लिया है. जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन के परिवार के 5 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है. परिवार के सभी सदस्यों ने 2 दिन पहले ही rt-pcr जांच कराया था. पांचों सदस्यों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें डिमरापाल के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक विधायक के भाई और उनकी पत्नी के अलावा विधायक की पत्नी और उनके दोनों बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि राहत की बात ये है कि विधायक के परिवार के अन्य सदस्य की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

विधायक रेखचंद जैन भी कराएंगे कोरोना टेस्ट

विधायक रेखचंद जैन ने अबतक अपना जांच नहीं कराया है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही जगदलपुर विधायक ने रायपुर से लौटने के बाद एंटीजेन टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. बताया जा रहा है कि घर के सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे भी कोरोना जांच कराने की तैयारी कर रहे हैं.

जगदलपुर में 7 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

जगदलपुर में किसी जनप्रतिनिधि के परिवार के कोरोना संक्रमित पाए जाने का यह पहला मामला है. अब कोरोना जगदलपुर शहर में तेजी से फैलता जा रहा है. कोरोना के चपेट में अधिकतर शहर के लोग आ रहे हैं. बुधवार को जगदलपुर शहर से कुल 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

रायपुर महापौर के परिवार वाले भी हुए थे संक्रमित

प्रदेश में लगातार जनप्रतिनिधि और उनके परिवार के लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. इससे कुछ दिनों पहले रायपुर महापौर एजाज ढेबर के परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि फिलहाल सभी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details