छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Bhilai Police Arrested Thieves: धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स में हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 20, 2023, 10:30 AM IST

Bhilai Police Arrested Thieves सोमवार रात भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में धनवंतरी मेडिकल स्टोर में लाखों रुपए की चोरी हुई थी. छावनी पुलिस ने 24 घंटों के अंदर चोरी करने वाले पांच आरोपियों को धर दबोचा है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किये गये सामान और नकदी जब्त की है.

Bhilai Camp Police Arrested thieves
चोरी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग/भिलाई: बीते सोमवार को छावनी थाना क्षेत्र में धनवंतरी मेडिकल स्टोर को चोरों ने निशाना बनाया था. मामले में छावनी पुलिस ने 24 घटों के भीतर चोरी के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशादेही पर दुकान से चोरी हुए सामानों और 2500 रुपए नगदी बरामद किया है.

क्या है पूरा मामला: एस. राजपाल (28 वर्ष) निवासी प्रियदशर्नी नगर रायपुर ने छावनी पुलिस थाना चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने शिकायत में बताया कि, प्रगति नगर कैम्प 01 में संचालित धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स को उसके कर्मचारी 17 जुलाई की रात 10 बजे बंद कर घर चले गए थे. अगले दिन सुबह आकर दुकान का शटर खोलकर देखा, तो दुकान में लगे फाल सिलिंग एवं ऊपर लगे लोहे के शेड को अज्ञात चोरों ने तोड़कर अंदर आये. उन्होंने मेडिकल स्टोर्स में रखे विभिन्न कंपनियों के दवाईयां, दैनिक उपयोग में आने वाले सामानों की और गल्ले में रखे 40 हजार रुपए चोरी कर ले गए."

पुलिस की गिरफ्त में पांचों आरोपी: चोरी की शिकायत मिलते ही छावनी पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल का मुआयना किया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया. इसी दौरान मुखबिर से चोरी करने वाले आरोपियों के बारे में सूचना मिली. जिसके आधार पर प्रगति नगर कैम्प 01 का रहने वाला परमजीत उर्फ पीटर को घेराबंदी कर पकड़ा गया. घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अन्य 4 साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. जिसके बाद पुलिस ने अमरदीप सिंह (22 वर्ष), ऋषभ मिश्रा(19 वर्ष), हरमीत सिंह (30 वर्ष) और जयकिशन धुर्वे (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है.

छावनी थाना क्षेत्र में धनवंतरी मेडिकल स्टोर को चोरों ने निशाना बनाया था. शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसने अपने अन्य चार साथियों के साथ वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. पुलिस ने अन्य चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पांचों आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है. - संजय ध्रुव, एएसपी शहर, दुर्ग

Biranpur: भुनेश्वर साहू को रमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि, बघेल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
बिरनपुर हिंसा में बीजेपी नेता पर एफआईआर से पार्टी डरेगी नहीं: अनुराग अग्रवाल
Bemetara violence : बिरनपुर में बहाल हुई शांति, समुदाय विशेष से बगैर रजामंदी के शादी करने पर मिलेगी सजा !

जिले में बढ़ी चोरी की वारदातें: दुर्ग में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. कुछ दिन पहले सुपेला थाना क्षेत्र में भिलाई नगर निगम दो सब इंजीनियर के यहां लाखों की चोरी हुई थी. अब तक पुलिस आरोपी तक पहुंचने में नाकाम है. जामुल क्षेत्र में चार लाख की चोरी हुई थी,इस मामले में भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए हैं.आर्य नगर कोहका में तहसीलदार के घर ताला तोड़कर 4 लाख की चोरी भी अनसुलझी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details