छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Pandit Dhirendra Shastri In Bhilai: भिलाई में जल्द सजेगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, तैयारियां शुरू

By

Published : Jul 26, 2023, 4:39 PM IST

Pandit Dhirendra Shastri In Bhilai: भिलाई में जल्द ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार सजेगा. इसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. जिले के जयंती स्टेडियम में बाबा का दिव्य दरबार सजेगा, जिसमें भारी तादाद में लोगों के पहुंचने की संभावना है.

Pandit Dhirendra Shastri
पंडित धीरेंद्र शास्त्री

भिलाई में पंडित धीरेंद्र शास्त्री

दुर्ग:भिलाई में जल्द ही बागेश्वर धाम के सरकार धीरेन्द्र शास्त्री का दिव्य दरबार सजने जा रहा है. जिले के जयंती स्टेडियम ग्राउंड में 22, 23 और 24 सितंबर को पंडित धीरेन्द्र शास्त्री हनुमंत कथा का वाचन करेंगे. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है. बुधवार को इसे लेकर भिलाई नगर निगम के उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा बागेश्वर सरकार के कार्यक्रमों के बारे में बताया.

लंबे समय से था इंतजार: दया सिंह ने बताया कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के दिव्य दरबार की तैयारी लंबे समय से की जा रही थी. आखिरकार महाराज ने कथा का समय भी दे दिया है. 22 सितंबर से 24 सितंबर तक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का दिव्य दरबार जयंती स्टेडियम से लगे मैदान में सजेगा. समिति की ओर से इसकी तैयारियां की जा रही है. लगातार तीन दिनों तक पंडित शास्त्री का दिव्य दरबार सजेगा. इस दौरान शास्त्रीजी हनुमंत कथा का वाचन करेंगे. सुबह 11 से 2 बजे तक बागेश्वर महाराज का दिव्य दरबार सजेगा और शाम 4 से 7 बजे तक हनुमंत कथा का आयोजन होगा.

'Bageshwar Baba को फांसी दे देनी चाहिए..' सिंदूर और खाली प्लाट वाले बयान पर फायर हुए पप्पू यादव
Suhani Shah Go Back Posters: माइंड रीडर सुहानी शाह पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अपमान का आरोप, दुर्ग में हिन्दू संगठनों का विरोध
Rajasthan : पं. धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर बोले प्रदीप मिश्रा- महिलाओं का सम्मान करें, जो भी बोलें सोच-समझकर बोलें

पुलिस प्रशासन के साथ बैठक के साथ तैयारियां शुरू: इसे लेकर दया सिंह ने भिलाई शहर वासियों को दरबार में आने का निमंत्रण दिया है. साथ ही कहा है कि अधिक संख्या में पहुंचकर लोग बाबा के मुख से हनुमानजी की महिमा सुनें. इस दौरान बाबा लोगों की समस्या भी सुनेंगे साथ ही समस्या का निपटारा करेंगे. पूरे कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है. आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने भी बैठकें शुरू कर दी है. इस आयोजन में भारी संख्या में लोग मौजूद होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details