ETV Bharat / bharat

'Bageshwar Baba को फांसी दे देनी चाहिए..' सिंदूर और खाली प्लाट वाले बयान पर फायर हुए पप्पू यादव

author img

By

Published : Jul 17, 2023, 6:30 PM IST

जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बारे में विवादित बयान दिया है. उन्होंने बागेश्वर बाबा को फांसी देने की मांग की है. पप्पू यादव ने उनको छोड़ा कहकर संबोधित किया-

Etv Bharat
Etv Bharat

बागेश्वर बाबा पर बरसे जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव

वैशाली : जाप सुप्रीमो पप्पू यादव एक बार फिर बागेश्वर बाबा पर फायर हो गए. पप्पू यादव को पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का 'महिलाओं के सिंदूर लगाने' और 'खाली प्लाट' वाले बयान को आड़े हाथ लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा को सड़क पर हाथों में कील गाड़कर फांसी पर लटका देना चाहिए. इस दौरान उन्होंने बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का नाम लिए बगैर उन्हें 'छोरा' कहकर भी संबोधित किया.

ये भी पढ़ें- Pappu Yadav On Dhirendra Shastri: 'ऐसे बाबाओं को कुएं में फेंक देना चाहिए' बागेश्वर बाबा पर भड़के पप्पू यादव

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को फांसी की मांग : दरअसल पप्पू यादव हाजीपुर के सर्किट हाउस में अपने समर्थकों के साथ रणनीति में जुटे थे. इस दौरान मीडियाकर्मियों ने जब सावन में लगने वाली भीड़ के बारे में सवाल पूछा तो पप्पू यादव ने बगैर धीरेंद्र शास्त्री का नाम लिए हुए कहा कि अब वो उस छोरा के लिए भीड़ लगी है, जिसने कहा है कि जो लड़की शादी नहीं किया है, वह खाली प्लॉट है. कितनी बुरी बात बोला है. उसको तो फांसी दे देना चाहिए.

''जो जेवर पहन लिया है, जो सिंदूर नहीं है, वह खाली प्लॉट है. मतलब हमारी बहन बेटी हिंदुस्तान में खाली प्लॉट हैं. जो सिंदूर लगा लिया वह रजिस्ट्री हो गया. ऐसे लोगों को सड़क पर सीधा कील ठोक देना चाहिए. मानो तो देव न मानो तो पत्थर. शिव हमारे आराध्य गुरु हैं. शिव के तरीके से अपने जीवन में आचरण को लाना चाहिए.''- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

बीजेपी पर भी पप्पू यादव का हमला : बता दें कि पप्पू यादव अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पप्पू यादव ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी के ज्यादातर नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता बलात्कार में फंस रहे हैं. इतना ही नहीं मीडिया के सामने पप्पू यादव ने संस्कृत में श्लोक पढ़ते हुए भी भगवान भोलेनाथ की महिमा का गुणगान किया.

बागेश्वर बाबा का विवादित बयान : बता दें कि बागेश्वर बाबा इस वक्त ग्रेटर नोएडा में कथा कह रहे हैं. उसी दौरान उन्होंने शादीशुदा महिलाओं पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ''किसी स्त्री की शादी हो गई हो तो उसकी दो पहचान होती है- मांग का सिंदूर, गले में मंगलसूत्र. अच्छा, मान लो मांग का सिंदूर न भरा हो, गले में मंगलसूत्र न हो तो हम लोग क्या समझते हैं कि भाई ये प्लॉट अभी खाली है'.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.