छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मगरलोड के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की जमीन का मुआवजा दिए जाने की मांग

By

Published : Jul 29, 2021, 8:12 AM IST

Updated : Jul 29, 2021, 9:22 AM IST

धमतरी के मगरलोड में सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. ग्रामीणों का मकान और जमीन इसकी जद में आने से उन्होंने मुआवजे की मांग की है. एडीबी ने ग्रामीणों को जो मुआवजे की राशि दी है उससे ग्रामीणों ने असंतुष्टि जताई है.

villagers of Magarlod have demanded compensation from the dhamtari collector
ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

धमतरी :जिले केग्रामीण अंचलों में एडीबी प्रोजेक्ट के तहत सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न क्षेत्र के ग्रामीणों का मकान, जमीन व्यवसायिक परिसर और खेत-खलिहान चौड़ीकरण के जद में आ रहा है. जिसके मुआवजे के लिए ग्रामीण भटक रहे हैं. कलेक्टर दफ्तर पहुंचकर ग्रामीणों ने उचित मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए आवेदन सौंपा है. मुआवजा नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन का सहयोग नहीं करने की बात कही है. ग्रामीणों ने इस स्थिति में मकान, दुकान नहीं तोड़ने देने की बात कही है.

ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
मगरलोड ब्लाक के करेली बड़ी गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. ग्रामीणों ने कलेक्टर को जमीन का उचित मुआवजा दिए जाने के संबंध में आवेदन सौंपा है. ग्रामीणों ने बताया कि नयापारा से भोयना तक 66 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण कार्य शुरू हो चुका है. जिसमें ग्राम करेली बड़ी के ग्रामीणों का मकान, खेत, खलिहान और व्यवसायिक परिसर चौड़ीकरण के अंतर्गत आ रहा है. प्रोजेक्ट मैनेजर एडीबी रायपुर छत्तीसगढ़ ने चेक वितरण किया है. जो संतोषप्रद नहीं है. उन्होंने बताया कि पूर्व में ग्रामवासियों ने संबंधित अधिकारियों के नाम से आवेदन प्रस्तुत किया था, जिसका अभी तक किसी जांच नहीं किया गया है.

धमतरी में राजाडेरा जलाशय की नहरें टूटने से किसानों को नहीं मिल रहा पानी, 500 किसानों ने किया श्रमदान

ग्रामीणों ने बताया कि राजस्व विभाग ने कोई भी मूल्यांकन और नाप-जोक नहीं किया है. एडीबी प्रोजेक्ट ने फिर से मूल्यांकन कर जमीन और मलबा की राशि देने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. ग्रामीणों ने संतोषप्रद मुआवजा नहीं मिलने पर अपनी जमीन और मकान किसी भी स्थिति में नहीं देने की बात कही है.


धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा का कहना है कि ग्रामीणों को मुआवजा शासन के नियमानुसार ही मिलेगा. अनुविभागीय राजस्व को एडीबी के तहत प्रभावित ग्रामीणों के मकान और व्यवसायिक परिसर की समीक्षा करने के निर्देश दे दिए हैं. ग्रामीणों को आश्वस्त करने की बात उन्होंने कही है.

Last Updated : Jul 29, 2021, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details