ETV Bharat / state

धमतरी में राजाडेरा जलाशय की नहरें टूटने से किसानों को नहीं मिल रहा पानी, 500 किसानों ने किया श्रमदान

author img

By

Published : Jul 28, 2021, 9:58 AM IST

धमतरी में प्रशासन की अनदेखी के बाद किसानों ने राजाडेरा जलाशय से जुड़ी नहर लाइन की मरम्मत खुद ही शुरू कर दी. एक तरफ बारिश नहीं होने और दूसरी तरफ जलाशय का पानी नहरों के जरिए खेतों तक नहीं पहुंचने से किसानों के खेत सूखने लगे थे. जिसके बाद 8 गांवों के 5 सौ किसानों ने टूटी हुई नहरों की मरम्मत करनी शुरू कर दी.

the-farmers-repaired-the-canal-line-connected-to-the-rajadera-reservoir-in-dhamtari
धमतरी में किसानों ने राजाडेरा जलाशय से जुड़ी नहर लाइन की मरम्मत की

धमतरी/कुरुद: जिले में राजाडेरा जलाशय (Rajadera Reservoir) को किसानों को पानी की सुविधा दिलाने के लिए निर्माण किया गया. लेकिन क्षतिग्रस्त होने के कारण नहरों का पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच रहा था. जिसके बाद इलाके के करीब 500 किसानों ने खुद ही फावड़ा और कुदाल उठाया और जलाशय को ठीक करने का काम शुरू कर दिया.

धमतरी में किसानों ने राजाडेरा जलाशय से जुड़ी नहर लाइन की मरम्मत की

अमलीडीह, रेंगाडीह, कुल्हाड़ीकोट, गाड़ाडीह के तकरीबन 500 किसान क्षतिग्रस्त नहर लाइनिंग को श्रमदान कर अपने खेतों तक पानी पहुंचाने एक जुट हो गए हैं. किसानों का कहना है कि नहर के टूट जाने से लगभग 3 हजार एकड़ खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा है. इलाके में बारिश भी नहीं हो रही है. जिसकी वजह से खतों में दरारें आने लगी है. फसल सूखने की कगार पर है. लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. जिससे वे खुद अब श्रमदान कर नहर लाइन की मरम्मत कर रहे है ताकि उनके खेतों में पानी पहुंच जाए.

राजाडेरा जलाशय के क्षतिग्रस्त होने और किसानों के श्रमदान के मामले में जिले के कलेक्टर पीएस एल्मा ने कहा कि 'पब्लिक अपना संपत्ति समझ के काम कर रही है. ये अच्छी बात है. शासन से हमें जैसे ही निर्देश मिलेगा इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा'.

बस्तर में मक्के की फसल पर वर्मी का खतरा, किसान परेशान

किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी दिलाने के उद्देश्य से पूर्ववर्ती सरकार ने करोड़ों रुपयों की लागत से राजाडेरा जलाशय का निर्माण कराया था. इस जलाशय से इलाके के 8 गांवों के किसानों को लाभ मिलता था. लेकिन बीते दिनों हुई बारिश और विभाग की अनदेखी से राजाडेरा जलाशय से ग्राम कपालफोडी-नारधा तक की नहरलाइनिंग क्षतिग्रस्त होकर जगह-जगह टूट गई. जिसके चलते किसानों के खेतों में पानी की एक बूंद भी नहीं पहुंच पा रही है.

राजाडेरा जलाशय समिति (Rajadera Reservoir Committee) के माध्यम से किसानों ने नहर लाइन क्षतिग्रस्त होने की जानकारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को कई बार दी. इसके बावजूद कर्मचारियों अधिकारियों की उदासीनता के चलते मरम्मत नहीं कराया जा रहा है. जिसके चलते क्षेत्र के किसानों के माथे में चिंता की लकीरें छा गई. जिसके बाद किसानों ने खुद ही नहर की मरम्मत का काम शुरू कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.