छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अंतरराज्यीय बकरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, राजनांदगांव से नागपुर तक था सक्रिय

By

Published : Jul 10, 2019, 1:42 PM IST

धमतरी पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और महाराष्ट्र के नागपुर इलाके में सक्रिय था. गिरफ्तार आरोपियों का नाम मोहम्मद शफी अंसारी, मोहम्मद अशफाक अली और मोहम्मद हामिद बताया जा रहा है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

धमतरी: जिले में चोरी की एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. धमतरी पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बकरी चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है. चोर गिरोह से 3 बकरी, एक मारुती वैन के साथ एक स्कूटी जब्त किया गया है.

अंतरराज्यीय बकरी चोर गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और महाराष्ट्र के नागपुर इलाके में सक्रिय था. गिरफ्तार आरोपियों का नाम मोहम्मद शफी अंसारी, मोहम्मद अशफाक अली और मोहम्मद हामिद बताया जा रहा है.

11 वारदातों को दे चुका है अंजाम
आरोपियों के पास से बकरी काटने के औजार भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी सड़क किनारे खड़ी बकरी को वैन में खींच लेता था और उसे वैन में ही काटकर उसका मटन बाजार में बेच देता था. आरोपी धमतरी जिले में अब तक 11 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है. जिला पुलिस को लगातार बकरी चोरी की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद कुरुद थाना और बिरेझर चौकी पुलिस ने एक टीम गठित कर मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. आस पास के ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग बकरी चोरी की वारदात से परेशान हो गए थे. फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

Intro:धमतरी पुलिस ने एक अंतराज्यीय बकरी चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है.इस कार्रवाई में चोरी की गई 3 बकरियां एक मारुति वेन एक एक्टिवा वाहन जब्त किया है.इसके अलावा वेन से बकरी काटने के औजार भी बरामद किए गए है. साथ ही गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम मोहम्मद शफी अंसारी,मो. अशफाक अली,मो.हामिद हैBody:फिलहाल इस गिरोह के 3 सदस्य फरार है जिनकी तलाश जारी है.ये गिरोह धमतरी जिले में कुल 11 चोरी के वारदात कर चुका है.इसके अलावा राजनांदगांव और महाराष्ट्र के नागपुर इलाके में भी ये वारदाते करता रहा है.बकरी चोरी के बाद गिरोह उन्हें वेन के अंदर ही काट दिया करता था और मटन मार्किट में बेच दिया करता था.धमतरी में एक के बाद एक बकरी चोरी के प्रकरण से पुलिस और बकरी पालने वालो की नींद हराम थी.Conclusion:इस कार्रवाई में कुरुद थाना, बिरेझर चौकी की संयुक्त टीम ने काम किया है फिलहाल सभी आरोपियों को रिमांड में जेल भेज दिया गया है

बाइट- के पी चंदेल ,एएसपी धमतरी

अभिमन्यु नेताम कुरुद 9907441955

ABOUT THE AUTHOR

...view details