छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Nandkumar Sai on Dhamtari Visit: कांग्रेस नेता नंदकुमार साय ने यूसीसी के समर्थन में कही बड़ी बात, समान नागरिक संहिता पर दिया ये तर्क !

By

Published : Jul 8, 2023, 11:05 PM IST

Nandkumar Sai on Dhamtari Visit: नंदकुमार साय आज धमतरी दौरे पर हैं. उन्होंने यूसीसी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इसे समझने की जरूरत है.

Nandkumar Sai
नंदकुमार साय

नंद कुमार साय ने यूसीसी का किया समर्थन

धमतरी:छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष नंदकुमार साय शनिवार को धमतरी दौरे पर थे. इस दौरान आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने मीडिया से कई सवालों पर खुलकर बातचीत की. साय ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का खुलकर समर्थन किया. साथ ही उन्होंने धर्मांतरण मुद्दे पर अपनी राय दी.

नंद कुमार साय ने यूसीसी के पक्ष में कही बात:भले ही साय ने भाजपा छोड़ दिया हो लेकिन फिर भी व्यक्तिगत तौर पर यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन कर रहे हैं. यह बात उन्होंने कैमरे के सामने खुलकर कबूल की है. यूनिफॉर्म सिविल कोड से किसी वर्ग को नुकसान न होने की साय ने बात कही. उन्होंने कहा कि इसे हर किसी को समझने की जरूरत है. साथ ही और भाजपा नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने का साय ने इशारा किया.

Nand kumar Sai : नहीं छूट रहा नंद कुमार साय का संघ से मोह !
Nandkumar Sai In Rajnandgaon: भाजपा नेताओं के छत्तीसगढ़ दौरे पर बोले नंदकुमार साय, अपनी स्थिति सुधारने में लगी बीजेपी
Nandkumar Sai Attacks on BJP : नंदकुमार साय बोले आधी रात टूटा बीजेपी का सपना, टीएस सिंहदेव को लेकर कही ये बात

भाजपा के अंदर अभी भी कई ऐसे नेता हैं. जो परेशान हैं और आने वाले समय में वह पार्टी छोड़ सकते हैं.धर्मांतरण पूरी तरह से गलत है. धर्मातरण हर हाल में रोकने की जरूरत है. धर्मांतरण के कारण छत्तीसगढ़ की पुरातन स्थानीय लोक संस्कृति खतरे में है. यहां की जो परंपरा है वह भी खतरे में आ सकती है इसलिए धर्मांतरण को कभी सही नहीं माना जा सकता है. - नंदकुमार साय, कांग्रेस नेता

छत्तीसगढ़ को आदिवासी मुख्यमंत्री की जरूरत: बता दें कि साय के यूसीसी पर दिए बयान से छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मच सकती है. आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग को भी जायज ठहराया है. उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की थी. तब उनका उदेश्य यहां के आदिवासियों का विकास करना था. तभी से यहां आदिवासी सीएम की मांग जोर पकड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details