छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मरवाही में भालुओं का युवक पर जानलेवा अटैक, हालत गंभीर

By

Published : Aug 14, 2021, 4:54 PM IST

मरवाही वन मंडल के निमधा गांव में शनिवार को तीन भालुओं के समूह ने एक युवक पर हमला किया है. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसका इलाज जारी है.

youth-attacked-by-three-bears-in-marwahi-condition-critical
मरवाही में भालुओं का युवक पर जानलेवा अटैक

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही वन मंडल के मरवाही परिक्षेत्र में शनिवार को तीन भालुओं के समूह ने एक युवक पर हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह भालुओं को भगाया और युवक को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती किया गया है. अस्पताल में गंभीर हालत में युवक का इलाज जारी है.

मरवाही में भालुओं का युवक पर जानलेवा अटैक

यह घटना मरवाही वन मंडल के निमधा गांव की है. जहां शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे गांव ने ही रहने वाले लाल मुनी (45) उठकर जब अपने खेत की ओर जा रहा था तो उस वक्त अचानक तीन भालू के समूह ने उस पर हमला कर दिया. जिसके बाद आसपास के कुछ लोगों ने युवक की चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनी और आवाज सुनकर वह घटना स्थल पर पहुंचे.

हमला करते हुए भालूओं ने लाल मुनी के सिर, छाती और पैर को बुरी तरह से नोच दिया था. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर भालू वहां से भागे और ग्रामीणों ने किसी तरह लाल मुनी को भालूओं के शिकंजे से छुड़ाया. भालुओं के हमले से लाल मुनी की हालत नाजुक बनी हुई थी. लिहाजा ग्रामीणों ने तुरंत 108 की मदद से उसे जिला अस्पताल गौरेला पेंड्रा मरवाही भेजा गया.

स्वतंत्रता दिवस से पहले दंतेवाड़ा एसपी की नक्सलियों से अपील, कहा- हिंसा का रास्ता छोड़ करें सरेंडर

भालुओं के हमले के बाद से ग्रामीणों में डर पसरा हुआ है. ग्रामीणों की सूचना पर मरवाही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे. वहीं, घायल के परिजनों ने वन विभाग से मांग है कि पीड़ित को उचित मुआवजा और उसका उपचार कराया जाए. फिलहाल घायल युवक का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details