छत्तीसगढ़

chhattisgarh

राजस्थान कमाने गए मजदूरों के साथ मारपीट, बिलासपुर कलेक्टोरेट में शिकायत

By

Published : Nov 25, 2022, 2:47 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 6:45 PM IST

बिलासपुर से राजस्थान कमाने खाने गए मजदूरों को बंधक बनाकर और मारपीट करने का आरोप लगा है. वहीं मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाने की बात कही है. साथ ही बिलासपुर पहुंचकर उच्च अधिकारियों से मिलकर उचित कार्रवाई करने मांग की है.bilaspur latest news

राजस्थान कमाने गए मजदूरों के साथ मारपीट
राजस्थान कमाने गए मजदूरों के साथ मारपीट

बिलासपुर :छत्तीसगढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्र से ज्यादातर मजदूर काम करने ठेकेदारों के माध्यम से दूसरे प्रदेश जाते हैं. लेकिन कभी कभी वहां ऐसी परिस्थिति पैदा होती है जिसके कारण उन्हें भारी तकलीफों का सामना करना पड़ता है. ऐसे ही मामले में 20 से अधिक की संख्या में कुछ मजदूर बिलासपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे. (Workers returned from Rajasthan complained of assault )

कैसे चंगुल में फंसे मजदूर :मजदूरों ने बताया कि कुछ लोगों को काम की जरूरत थी. तब ठेकेदार चंपकलाल से संपर्क किया गया. चंपकलाल ने अजय चंदेल नाम के युवक को राजस्थान के सेठ प्रकाश भाई से फोन पर संपर्क करने के लिए कहा. जो ईंट भट्टे का काम करता था.राजस्थान में बैठे ठेकेदार ने मजदूरों के लिए हामी भरी और ईंट भट्ठे में काम करने के लिए बुलाया. छत्तीसगढ़ के कुछ लोग अपने बच्चों के लेकर काम के लिए जाने तैयार हो गए और बाड़मेर राजस्थान के गांव तिलवाड़ा में प्रकाश भाई के पास पहुंचे.(Bilaspur Collectorate )

ठेकेदार मजदूरों से लेने लगा ज्यादा काम :जहां से मजदूरों को काम के लिए ले जाया गया. लेकिन पांच से छह हफ्ते किसी प्रकार कोई काम नहीं दिया गया. सिर्फ खर्चा देकर इन मजदूरों को रखा गया.इसी दौरान खर्चा कम पड़ने पर मजदूरों ने बोला कि हमें काम दो सिर्फ खर्चा पर हम लोग कब तक रहेंगे. ऐसा है तो हम लोगों को वापस जाने दो उनकी बात सुनकर भट्टे के मालिक ने ईंट बनवाने का काम शुरू कराया. काम चालू होने पर इन मजदूरों से ज्यादा काम लिया जाने लगा.विरोध करने पर ईंट भट्ठे के मालिक ने मजदूरों और महिलाओं के साथ अभद्रता करनी शुरु की.

गुजरात भाग गए सभी मजदूर : परेशान सभी मजदूर रात में ईट भट्ठे से भागकर गुजरात के गांव चले गएं. जहां 2 से 3 साल पहले इन मजदूरों ने काम किया था.वहां पहुंचकर इन मजदूरों ने वहां के सेठ से अपनी आपबीती बताई जिसे सुनने के बाद पुराने सेठ ने मदद करते हुए इन्हें कुछ खर्चा और काम दिया. इसी दौरान राजस्थान से सेठ प्रकाश 5 लोगों को लेकर गुजरात पहुंच गया और मजदूरों को जबरन ले जाने की कोशिश की. प्रकाश सेठ ने मजदूरों पर पैसे लेकर काम नहीं करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय की दरियादिली

गुजरात पुलिस ने सकुशल भेजा बिलासपुर :इसके बाद मजदूरों ने जन साहस मजदूर हेल्पलाइन नंबर 18002000211 में मदद लेकर डायल 100 मे कॉल किया. तब पुलिस ने मजदूरों को सेठ के चंगुल से छुड़वाकर वापस बिलासपुर भिजवाया. जहां पर 21 मजदूरों ने प्रकाश सेठ के ऊपर कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Last Updated : Nov 25, 2022, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details