छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बिलासपुर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे राज्यसभा उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी, कहा- सीएम बघेल की छवि खराब करने की कोशिश कर रही बीजेपी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 9, 2023, 6:31 PM IST

Pramod Tiwari Election Campaign in Bilaspur बिलासपुर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे राज्यसभा उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर महादेव सट्टा ऐप को लेकर सीएम बघेल की छवि खराब करने की बात कही है.

Rajya Sabha Deputy Leader of Opposition Pramod Tiwari
राज्यसभा उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी,

बिलासपुर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे प्रमोद तिवारी

बिलासपुर:राज्यसभा के उप नेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी गुरुवार को बिलासपुर पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बीजेपी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छवि खराब करने की साजिश रचने का आरोप लगाया.

सीएम बघेल की छवि खराब करने की कोशिश: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि, "ईडी ने जिस ड्राइवर के पास से रुपए बरामद किए हैं और जिनके बयान पर मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है, वह भाजपा का कार्यकर्ता है. वह ड्राइवर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री के भाई की गाड़ी चला रहा था और उसी से पैसे बरामद हुए हैं. केंद्र सरकार के इशारों पर ईडी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छवि खराब करने की कोशिश की है. बिना किसी जांच के पैसे लेने का प्रेस नोट हड़बड़ी में जारी कर दिया गया है. एक दूसरे मामले में जिस ड्राइवर के बयान पर सीएम पर आरोप लगाया गया है, वह बीजेपी का कार्यकर्ता है. इस ऐप के कई और लोगों के बीजेपी के नेताओं के साथ तस्वीर है."

किसी बघेल के लिए था पैसा: प्रमोद तिवारी ने कहा कि जो रुपए पकड़े गया है उसमें ड्राइवर ने बयान दिया है कि यह पैसा किसी बघेल के लिए है ना कि सीएम बघेल के लिए. अगर सीएम बघेल के लिए होता तो वह सीधे सीएम का नाम लेता. सीएम का नाम सभी को पता रहता है और वह किसी बघेल के लिए था. महादेव एप को केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है. नमो एप के नाम से सट्टा चल रहा है और सरकार टैक्स ले रही है. मतलब सरकार खुद लोगों को सट्टा खिला रही है. इस वीडियो को दुबई में शूट किया गया है, उसे भाजपा कार्यालय दिल्ली से जारी किया जा रहा है. यदि इस वीडियो को भाजपा को भेजा गया है तो भेजने वाले ने सिर्फ उन्हें ही क्यों भेजा. देश की अन्य पार्टियों को क्यों नहीं भेजा. आखिर इनका महादेव ऐप के संचालक से ये रिश्ता क्या कहलाता है?"

जशपुर के कुनकुरी में अमित शाह का वादा, सरकार में आते ही देंगे 18 लाख पक्के मकान, हर महिला को देंगे 12 हजार सालाना
हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का छत्तीसगढ़ सीएम पर हमला, कहा- भूपेश बघेल दिखते सीधे हैं लेकिन छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर दिया
छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप घोटाला पर गरमाई सियासत, सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा ने बीजेपी नेताओं के घर भेजा मानहानि का नोटिस

पनामा के राजकुमार की ईडी जांच क्यों नहीं करती:इसके बाद प्रमोद तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह पर भी कई आरोप लगाए हैं. तिवारी ने कहा मेरी चुनौती है कि, "अभिषेक सिंह अपना पासपोर्ट सार्वजनिक कर दे. वो दुबई जाते हैं, किससे मिलते हैं, कौन से होटल में रुकते हैं और किसके मेहमान हैं. 5 सौ करोड़ दुबई से कैसे कैश आ सकता है. बॉर्डर तो पार नहीं कर सकता. प्लेन कहीं भी नहीं बल्कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट में उतरता है. अगर बॉर्डर या प्लेन के रास्ते आया है तो ये देश की दो बड़ी एजेंसियों की जानकारी के बिना नहीं आ सकती. अभिषेक सिंह पनामा के राजकुमार हैं, उनकी गतिविधियों का ईडी जांच क्यों नहीं करती. पूरे देश में सट्टा खेला जा रहा है और यह साबित है कि केंद्र सरकार ने 22 ऐप बंद कर दिया है. क्या इन्हें नही मालूम था सट्टा एप के बारे में. बीजेपी का सारा दांव उल्टा पड़ रहा है. सीएम पर आरोप लगाने का मतलब है छत्तीसगढ़ की जनता को बदनाम करने की कोशिश की जा रहा है."

पूर्व मंत्री के भाई की गाड़ी में पकड़ा गया पैसा:राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि, "जिस गाड़ी में रुपए पकड़ा है, वह पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के भाई बृजमोहन अग्रवाल की है. इससे यह समझ में आता है कि भाजपा खुद अपने परिवार वालों के माध्यम से पैसे मंगा रही है. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री को फंसाने की साजिश रची जा रही है. जिस काले रंग की इनोवा कार से कैश जब्त किया गया था, वो होटल के बेसमेंट में खड़ी थी. इस ब्लैक कार का नंबर सीजी 12 और 6300 है. इसका रजिस्ट्रेशन कोरबा जिले का है. आरटीओ में यह कार सनफ्लावर हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड दर्ज है, जिसके मालिक पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के भाई बृजमोहन अग्रवाल के नाम से रजिस्टर्ड है. इस मामले की जानकारी ईडी क्यों नहीं दे रही है?"

जानिए पूरा मामला:दरअसल, पिछले दिनों महादेव ऐप के संचालक का वीडियो जारी हुआ था. यह वीडियो प्रदेश में काफी वायरल हुआ है. वीडियो जारी करने वाला महादेव एप का संचालक शुभम सोनी है, जो यह बता रहा है कि 508 करोड़ रुपए उसने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को दिया है. इस वीडियो के जारी होने के बाद से ही लगातार बीजेपी छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details