छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बिलासपुर: 10 रुपये के नोट को लेकर मारपीट, बिजली विभाग के कर्मचारी ने दर्ज कराई FIR

By

Published : Dec 11, 2020, 1:22 AM IST

बेलगहना थाना इलाके में बिजली कर्मचारी को आमागोहन गांव के एक किराना दुकान में सामान लेना मंहगा पड़ गया. बिजली कर्मचारी और किराना दुकानदार के बीच मारपीट हो गई.

dispute-over-10-rupees-note-electric-employee-beaten-up-in-bilaspur
10 रुपये के नोट को लेकर मारपीट

बिलासपुर:बेलगहना थाना क्षेत्र में 10 रुपये के नोट को लेकर विवाद होने का मामला सामने आया है. बिजली कर्मचारी आमागोहन गांव के एक किराना दुकान में सामान लेने के लिए रुका था. इस दौरान गांव का एक व्यक्ति ने 10 रुपये के नोट को लेकर उससे मारपीट शुरू कर दी. बिजली कर्मचारी ने इसकी शिकायत थाने में की है.

पढ़ें: अजब-गजब: अभिनेता इमरान हाशमी, सनी लियोनी को छात्र ने बताया अपना माता-पिता

कोटा में दुकान पर सामान की खरीदारी के दौरान कर्मचारी 10 रुपये के नोट को अपना बता रहा था. जबकि दूसरा युवक उसे अपना बता रहा था. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इतना ही नहीं दोनों के बीच मारपीट भी हो गई.

पढ़ें: हे जवान ! हे किसान ! छत्तीसगढ़ में तनाव से मौत को गले लगा रहे 'रखवाले' और 'पेट पालने वाले'

पुलिस कर रही जांच

पीड़ित ने बताया कि वो घर का सामान लेने के लिए दुकान गया था और सामान लेकर काउंटर पर 10 रुपये रखा था. इस दौरान विक्की ऊर्फ विमल तिवारी वहां आया और 10 रुपये के नोट को अपना बताकर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विक्की के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. आरोपी की पतासाजी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details