छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बिलासपुर के कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल को पीसीसी का नोटिस, पार्टी विरोधी कार्य पर 24 घंटे में मांगा जवाब

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2023, 4:05 PM IST

Bilaspur Election 2023 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बिलासपुर के कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल को नोटिस जारी किया है. कांग्रेस की ओर से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है. कांग्रेस ने उन्हें नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है. Chhattisgarh Election 2023

Bilaspur Election 2023
अशोक अग्रवाल को पीसीसी का नोटिस

बिलासपुर: बिलासपुर के कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल को पीसीसी ने नोटिस जारी किया है. उनके खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत मिली थी. जिसके चलते कांग्रेस पार्टी की ओर से उन्हें नोटिस जारी किया गया है.

पार्टी विरोधी काम करने के आरोप: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री अशोक अग्रवाल को पार्टी विरोधी काम करने के मामले में नोटिस जैारी किया गया है. तखतपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रश्मि सिंह की शिकायत पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है. उनसे कांग्रेस पार्टी ने 24 घंटे में आरोपो को लेकर जवाब मांगा है. इससे पहले भी चुनाव के दौरान पीसीसी ने बिलासपुर महापौर को पार्टी विरोधी बयानबाजी के वायरल ऑडियो के सामने आने पर नोटिस जारी किया था.

कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत पर दिया नोटिस: तखतपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रश्मि सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष को शिकायत में बताया है कि कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल पार्टी विरोधी चुनाव में कार्य कर रहे हैं. साथ ही इनकी भूमिका को भी संदिग्ध बताया है. तखतपुर सीट से भाजपा से धर्मजीत सिंह चुनाव लड़ रहे और उनका चुनाव संचालन, उनके पक्ष में काम करने का आरोप उनपर लगा है.

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान LIVE, लोरमी बीजेपी प्रत्याशी अरुण साव और JCCJ प्रत्याशी सागर सिंह के बीच बहस
दुर्ग के दंगल में दिग्गजों ने किया मतदान, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे देवेंद्र यादव ने किया वोट
रायपुर विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने परिवार सहित किया मतदान

24 घंटे के भीतर मांगा जवाब: मामले में पीसीसी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पीसीसी प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू की ओर से नोटिस जारी किया गया है. पार्टी से जारी नोटिस में तखतपुर के चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधि में संलिप्त होने का पता चलने की बात कही गई है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर नोटिस का लिखित स्पष्टीकरण 24 घंटे के भीतर मांगा है.

पार्टी विरोधी कार्य करने वालों पर कांग्रेस: महापौर को भी किया गया है निलंबित: पीएससी ने इससे पहले भी बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव को पार्टी के खिलाफ टिप्पणी करने और ऑडियो वायरल होने के मामले में नोटिस जारी किया था. उन्हें भी 24 घंटे का समय जवाब देने के लिए दिया गया था. पार्टी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुई थी, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था. हालांकि रामशरण यादव अभी भी कांग्रेस से कार्यक्रमों और चुनाव प्रचार में नजर आ रहे हैं. लेकिन पार्टी ने उन्हें निलंबित कर कांग्रेस से अलग कर दिया है. पीसीसी अभी लगातार बागी नेताओं और पार्टी विरोधी कार्य करने वालो के खिलाफ कारवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details