छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बेमेतरा में नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 21, 2023, 9:09 PM IST

Rape of minor नवागढ़ थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.आरोपी कबीरधाम के पंडरिया का निवासी है.जिसने नवागढ़ की नाबालिग को भगाकर दुष्कर्म किया था.Bemetara Crime News

Rape of minor on pretext of marriage
बेमेतरा में नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

बेमेतरा: नवागढ़ थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कबीरधाम जिला के पंडरिया से पकड़ा.जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपी को जेल भेजा गया है.


क्या है मामला ? :नवागढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग के परिजनों ने नवागढ़ थाने में आकर रिपोर्ट लिखाई थी. जिसमें परिवार ने जानकारी दी कि उनकी नाबालिग बेटी बिना किसी को कुछ कहे घर से कहीं चली गई है. पहले पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की.लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि नाबालिग किसी युवक के साथ भाग गई है.जिस पर पतासाजी की गई.पता करने पर नाबालिग का लोकेशन पंडरिया मिला.

शादी का झांसा देकर आरोपी ने किया दुष्कर्म :नवागढ़ थाने की पुलिस ने कबीरधाम जिला के पंडरिया में रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया.आरोपी के पास से नाबालिग की बरामदगी की गई और परिवार को सौंपा.पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा दिया.फिर अपने साथ भगाकर पंडरिया ले आया.पंडरिया में आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.

भिलाई में पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, खुर्सीपार थाने के सामने परिजनों का प्रदर्शन
जांजगीर चांपा में बीजेपी कार्यकर्ता पर चाकू से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
Jaspur Crime News नाबालिग बच्ची के दुष्कर्मी को मिली कठोर सजा, अपहरण के बाद किया था कुकर्म


दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई :दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा दुष्कर्म समेत पॉक्सो एक्ट की धारा लगाई.इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपी को कोर्ट ने जेल दाखिल कराया है.मामले में कार्यवाही के दौरान थाना नवागढ़ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, प्रधान आरक्षक राजीव शर्मा, आरक्षक अमित यादव, राज आडिल और अन्य स्टाफ की भूमिका सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details