छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बेमेतरा में जिला स्तरीय जन चौपाल शिविर, लोगों की समस्याओं का हुआ निपटारा

By

Published : Dec 7, 2022, 9:59 PM IST

District Level Jan Choupal Camp बेमेतरा में जिला प्रशासन ने जिला स्तरीय जन चौपाल शिविर का आयोजन किया. जन चौपाल में अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली गई और तत्काल निराकरण भी किया गया. चौपाल में कुल 157 आवेदन आए जिसमें 96 आवेदन का मौके पर ही निराकरण किया गया.

District Level Jan Choupal Camp
बेमेतरा में जिला स्तरीय जन चौपाल शिविर

बेमेतरा:District Level Jan Choupal Camp बेमेतरा के कृषि उपज मंडी परिसर में आज जिला प्रशासन के द्वारा जिला स्तरीय जन चौपाल शिविर का कार्यक्रम किया गया. जहां कुल 157 आवेदन आए जिसमें 96 आवेदन का मौके पर ही निराकरण किया गया.

बेमेतरा में जिला स्तरीय जन चौपाल शिविर

कलेक्टर ने स्टॉलों का लिया जायजा:जन चौपाल शिविर के दौरान बेमेतरा के कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया. अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली गई और तत्काल निराकरण करने के दिशा निर्देश भी दिए गए. वहीं कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने चौपाल में आए ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना.

हितग्राहियों को लाभ दिया गया:शिविर के दौरान श्रम विभाग के 5 हितग्राहियों को श्रम कार्ड का वितरण किया गया. वहीं 3 लोगों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयुष्मान कार्ड का निशुल्क वितरण किया गया. इसके साथ ही कृषि विभाग के द्वारा लोगों को हैंड स्पेयर का वितरण किया गया.

यह भी पढें:बेरला में जिला स्तरीय जन चौपाल शिविर का आयोजन, किसानों ने गौठानों को किया पैरा दान



जिले में कई ब्लॉक और जिला स्तरीय शिविर:आपको बता दें कि बेमेतरा में जिला प्रशासन के द्वारा दिसंबर माह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जिला आगमन के मद्देनजर जन चौपाल शिविर का कार्यक्रम किया जा रहा है. जहां जिला स्तर को लेकर ब्लॉक स्तर तक शिविर के आयोजन किए जा रहे हैं. लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है. इस संबंध में बेमेतरा के कलेक्टर ने कहा कि बेमेतरा की सड़कों में गड्ढा नहीं हैं. जहां हैं वहां सुधार कार्य कराए जा रहे हैं. अन्य योजनाओं के बारे में हम मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details