छत्तीसगढ़

chhattisgarh

शिवनाथ नदी में बहे दो युवकों के शव हुए बरामद

By

Published : Aug 27, 2019, 8:57 PM IST

जिला मुख्यालय से करीब 8 किमी दूर स्थित शिवनाथ नदी के अमोरा घाट का है, जहां ग्राम मटका के 6 युवक शाम को मछली पकड़ रहे थे तभी पानी के तेज बहाव में दो युवक बह गए जिसकी खोज में एनडीआरफ की टीम लगी हुई थी.

शिवनाथ नदी

बेमेतरा: देर शाम जिले की शिवनाथ नदी के अमोरा घाट में मछली पकड़ने गए 6 युवकों में से दो युवक पानी में बह गए थे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बेमेतरा, कवर्धा एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन द्वारा युवक के शव की तलाश कर रही थी. पुलिस ने मंगलवार दोपहर दोनों शव को नदी से बरामद कर लिया है.

शिवनाथ नदी में बहे दोनो युवक के शव बरामद

पूरा मामला जिला मुख्यालय से करीब 8 किमी दूर स्थित शिवनाथ नदी के अमोरा घाट का है, जहां ग्राम मटका के 6 युवक शाम को मछली पकड़ रहे थे तभी पानी के तेज बहाव में दो युवक बह गए जिसकी खोज में एनडीआरफ की टीम लगी हुई थी.

मटका गांव के रहने वाले थे युवक
सोमवार रात तक तलाशी की गई, लेकिन युवकों का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद सुबह दोबारा से दोनों युवक के शव बरामद कर लिए गए हैं. दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. युवक मटका गांव के रहने वाले थे. जिनका नाम बिट्टू ध्रुव 22 वर्ष और राजा साहू बताया जा रहा है.

Intro:एंकर-बुधवार शाम जिले के शिवनाथ नदी में अमोरा एनीकेट में मछली पकड़ने गए 2 युवक नदी में बह गए थे जिसके शव खोजने बेमेतरा कवर्धा एनडीआरफ की टीम लगी हुई थी।आज दोपहर में दोनों शव को नदी से बरामद कर लिया गया जिसे पीएम कर परिजनों को सौप दिया गया है।Body:मामले में बेमेतरा पुलिस ने बताया कि एनडीआरफ की टीम द्वारा बुधवार रात तक तलाशी जारी रही फिर सुबह पुनः तलाशी अभियान किया गया जिसमे और दोनों युवक के शव बरामद किया गया। दोनो युवक ग्राम मटका के रहने वाले है।जिनका नाम बिट्टू ध्रुव 22 वर्ष एवम राजा साहू 22 वर्ष है।Conclusion:पूरा मामला जिला मुख्यालय से करीब 8 किमी शिवनाथ नदी के अमोरा घाट का है जहाँ ग्राम मटका के 6 युवक शाम को मछली पकड़ रहे थे तभी पानी के तेज़ बहाव आने 2 युवक बह गए जिसकी खोज में एनडीआरफ की टीम लगी हुई थी।
बाईट-एस आर साहू एसएसआई बेमेतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details