छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनते ही दौड़ रहा बुलडोजर, अब यहां हुई कार्रवाई

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 13, 2023, 10:53 PM IST

BJP government formed in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में नई सरकार का गठन हो चुका है. लगातार बुलडोजर एक्शन भी हो रहा है. अब इस जिले में बुलडोजर एक्शन हुआ है. illegal encroachment in Baloda Bazar

illegal encroachment in Baloda Bazar
सरकार बनते ही अवैध कब्जा धारियों पर चला बुलडोजर

छत्तीसगढ़ में एक्शन मोड में बीजेपी

बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ में बुधवार को नए सीएम ने शपथ ले ली है. भाजपा की सरकार बनते ही बलौदाबाजार प्रशासन एक्टिव मोड में नजर आ रही है. कई जगहों में अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है. इस बीच बलौदाबाजार में भी प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा धारियों पर कार्रवाई की गई. अल्टीमेटम देने के बाद अवैध कब्जे पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है.

कई जगहों पर हुआ एक्शन: रिसदा रोड स्थित अवैध चखना सेंटर सहित आस-पास के इलाकों से अतिक्रमण को मंगलवार की शाम को हटाया है. इसके साथ ही शहर के मुख्य सब्जी बाजार स्थित मटन मार्केट के दुकानों को 24 घंटे के भीतर हटाने और प्रस्तावित नवीन मटन मार्केट में शिफ्ट होने के निर्दश सभी दुकानदारों को दिए गए थे. इसके बाद बुधवार सुबह प्रशासन ने कार्रवाई की है. क्षेत्र के मटन मार्केट को खाली करा दिया है. कार्रवाई के डर से बाकी व्यापारी खुद ही अपना टपरा हटाने लगे थे.

व्यापारियों का आरोप: मामले में कई व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन ने बिना अल्टीमेटम के ही तोड़-फोड़ शुरू कर दिया है. इस पूरे मामले में सीएमओ भोला सिंह ठाकुर ने बताया कि अतिक्रमित जगहों का का पता लगा लिया गया है. अब लगातार कार्रवाई होगी.

अभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई करें. इसकी जानकारी निर्धारित माध्यम से जिला कार्यालय को दी जाए -चंदन कुमार, कलेक्टर, बलौदाबाजार

यहां भी हुई कार्रवाई :इसके अलावा नगर पालिका राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने नगर के रिसदा रोड स्थित अवैध चखना सेंटर सहित आस-पास के अतिक्रमण को हटाया. इसके साथ ही शहर के मुख्य सब्जी बाजार स्थित मटन मार्केट से मटन के दुकानों को 24 घंटे के भीतर हटाने और प्रस्तावित नवीन मटन मार्केट को शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है.

साय सरकार को लेकर रमन सिंह का बड़ा बयान, जल्द ही मोदी की गारंटी छत्तीसगढ़ में होगी पूरी !
जब मंच पर बीजेपी नेताओं को छोड़ भूपेश बघेल से मिले पीएम मोदी, देखें वीडियो
सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण की बड़ी बातें, क्या कुछ देखने को मिला खास ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details