छत्तीसगढ़

chhattisgarh

एक्शन मोड में नजर आए संजारी बालोद विधायक

By

Published : Jun 8, 2022, 12:13 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 2:36 PM IST

संजारी-बालोद विधायक ने अपने क्षेत्र के गांवों का दौरा (MLA Sangeeta Sinha visit to villages)किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं जानी. कई समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया.

MLA Sangeeta Sinha solved the problems
एक्शन मोड में संजारी बालोद विधायक

बालोद :संजारी-बालोद विधायक संगीता सिन्हा (Sanjari Balod MLA Sangeeta Sinha) ने मंगलवार को बालोद विकासखंड के ग्राम करकाभाट, कन्नेवाड़ा, पर्रेगुड़ा और दर्रीटोला में जनसंपर्क दौरा किया. विधायक के जनसम्पर्क दौरे को क्षेत्रवासियों ने काफी सराहा. विधायक के आगमन पर उनका आत्मीयता से स्वागत किया गया. विधायक के सामने ग्रामीणों ने बेझिझक अपनी समस्याएं रखीं. वहीं इस दौरान कुछ ऐसे मामले भी सामने आए जो महीनों से लंबित थे और सही दिशा निर्देशन के अभाव में इनका समाधान नहीं हो पा रहा था. विधायक ने स्थल पर सुलझने योग्य समस्याओं का निराकरण किया.दूसरी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए मौके पर ही मौजूद पंचायत विभाग, राजस्व विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया.

शीतला मंदिर का द्वार खुलवाने की कही बात :करकाभाट के ग्रामीणों ने बताया कि पर्वों एवं अवसरों पर शीतला मंदिर में जाने की परंपरा एवं मान्यता रही है. लेकिन गांव में 21वीं बटालियन ने शीतला मंदिर को अपने घेरे के अंदर लेकर तालाबंदी कर दिया है. जिसके कारण ग्रामवासी शीतला मंदिर में नहीं जा पाते. इस विषय को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने ग्रामीणों को पूर्ण आश्वस्त किया कि संबंधित अफसरों से बात करके शीतला मन्दिर जाने के रास्ते को खुलवाएंगे. इसकी ताला-चाबी भी ग्रामीणों को दिलाई (MLA Sangeeta Sinha visit to villages) जाएगी.

दिव्यांग बच्चे की पढ़ाई की उठाई जिम्मेदारी : दिव्यांग टेमेश्वर कुलदीप अपने मानसिक दिव्यांग बच्चे हेमलता और योगेंद्र को लेकर विधायक(Sanjari Balod MLA Sangeeta Sinha ) के पास आया. उनकी समस्या से अवगत होते हुए विधायक ने परिवार की सहमति होने पर दोनों बच्चों को दिव्यांगजनों के लिए संचालित विशेष आवासीय विद्यालय में एडमिशन कराने की जिम्मेदारी ली. ताकि उनकी समझ के अनुरूप उन्हें विशेष शिक्षा एवं देखभाल मिल सके. विधायक के इस संवेदनशीलता से सभा में उपस्थित सभी लोग भाव विभोर हो गए और इसे बढ़िया कदम बताया. इसी प्रकार करकाभाट के शकुन बाई एवं कन्नेवाड़ा के पिंकी कुलदीप की स्थिति को देखते हुए इन्हें जनसम्पर्क अनुदान से 05-05 हजार रु की आर्थिक सहायता देने की स्वीकृति प्रदान की.

ये भी पढ़ें -बालोद में चल रहा अवैध प्लाटिंग का कारोबार, विधायक के पत्र से मचा हड़कंप

दूसरी समस्याओं का भी निराकरण : आवास, पेंशन की मांग एवं मनरेगा के लंबित भुगतान आदि के प्राप्त प्रकरण को मौके पर ही संज्ञान लिया (MLA Sangeeta Sinha solved the problems) गया. उपस्थित जनपद पंचायत बालोद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं राजस्व विभाग के मामलों को वहाँ उपस्थित बालोद तहसीलदार से चर्चा कर आवेदकों को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए निराकृत किया गया. मौके पर कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे.

Last Updated : Jun 8, 2022, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details