छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बालोद के इस पंचायत में सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

By

Published : Aug 4, 2022, 7:28 PM IST

बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम पंचायत संबलपुर में महिला सरपंच का गैर जिम्मेदराना रवैया उसे भारी पड़ा. ग्राम पंचायत संबलपुर के सभी 20 पंचों में से 17 पंचों ने पदस्थ सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. जिससे ग्राम पंचायत संबलपुर में राजनीतिक संकट की स्थिति बन गई है. (Avishwas Prastav in panchayat of sambalpur)

No confidence motion against sarpanch
सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

बालोद: जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम पंचायत संबलपुर में बड़ा राजनीतिक संकट आ गया है. यह गांव राजनीति के दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जाता है और यहां पंच, सरपंच के चुनाव में भी भाजपा-कांग्रेस की राजनीतिक लड़ाई देखने को मिलती है. यहां पर सरपंच उमा ठाकुर के विरुद्ध 20 में से 17 पंचों ने विहित प्राधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है. सभी पंचों ने ग्राम पंचायत संबलपुर की सरपंच उमा ठाकुर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion against sarpanch in Gram Panchayat Sambalpur) लाने के लिए हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा है.

सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
अविश्वास प्रस्ताव लाने की क्या है वजह:पंचों ने सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के पीछे कुछ महत्वपूर्ण कारण बताए हैं. जिसमें शासकीय कार्यों में रुचि नहीं जाना है. जिसके कारण पंचायत के कई सारे कार्य प्रभावित होते हैं. वही पंचों ने दुर्व्यवहार की बात भी कही है. वार्ड की समस्याओं की विषयों को अनसुना करने और निराकरण ना करने का भी आरोप लगाया है.

ये पंच हैं शामिल:ग्राम पंचायत संबलपुर की सरपंच उमा ठाकुर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव (Avishwas Prastav in panchayat of sambalpur) लाने के लिए हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा गया है. इस हेतु सौंपे गए आवेदन में पंच गणेश गांवरे ,रेखा जोशी, दुलेश्वर कोठारी, डामेश्वरी निषाद, वीरेंद्र निरोटी और तोमन लाटीया सहित 17 पंचों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं.

सुकमा में तेंदूपत्ता भुगतान की मांग को लेकर नेशनल हाईवे जाम


गांव के विकास के लिए हुए एकजुट:अविश्वास प्रस्ताव लाने में आगे आए पंचों ने बताया कि "हम सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं और अपने अपने वादों से चुनकर आए हैं. हम सभी की प्राथमिकता गांव का विकास है. परंतु यहां की सरपंच गांव के विकास की ओर बिल्कुल भी जिम्मेदारी नहीं उठा रही हैं. इसलिए हम सभी आज अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion against sarpanch) ला रहे हैं.

सफल होगा अविश्वास प्रस्ताव:पूरे मामले में पंच प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि "20 वार्ड पंचों में से 17 पंचों ने मिलकर अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई है. जिसके बाद सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. इससे यह स्पष्ट होता है कि जीत हम सभी पंचों और विकास पसंद लोगों की होगी.

विहित प्राधिकारी के नाम सौंपा आवेदन:जनपद पंचायत डोंडी लोहारा का यह गांव लोहारा शहर से 3 किलोमीटर दूरी पर बसा हुआ है. ग्राम पंचायत के 20 में से 17 पंचों ने नियम 3 के अंतर्गत उपनियम 1 के प्रारूप में अविश्वास प्रस्ताव की सूचना दी है. उक्त अविश्वास प्रस्ताव की सूचना के लिए अब प्रशासन द्वारा आगामी तिथि निर्धारित किया जाएगा. जिसके चलते अभी गांव में राजनीतिक संकट हावी हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details