छत्तीसगढ़

chhattisgarh

balod murder case: डौंडीलोहारा में महिला की हत्या, अलमारी से नगदी भी गायब

By

Published : Mar 15, 2023, 7:47 PM IST

balod crime news बालोद के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय महिला का शव मिला है. प्रारंभिक जांच में गला दबाकर महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

balod murder case
डौंडीलोहारा में महिला की हत्या

डौंडीलोहारा में महिला की हत्या

बालोद: बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में नेहा नाम की एक 25 साल की महिला की हत्या हुई है. कोटेरा गांव की यह घटना है. मृतक महिला का पति ड्राइवर है. जब वह घर में नहीं था तो उसका हेल्पर शराब पीकर घर आया था. जिसकी शिकायत फोन पर उसकी पत्नी ने अपने ड्राइवर पति से की थी. जब पति अपने घर पहुंचा तब तक महिला की हत्या हो चुकी थी.

घर पर अकेली थी महिला: मंगलवार से महिला का पति गिधाली माइंस से रायपुर गया हुआ था. घटना के समय मृतिका के ससुर रिखीराम सिन्हा सिंचाई विभाग में ड्यूटी पर थे. सास मनरेगा में काम करने गई हुई थी. हेल्पर का नाम महेश उर्वशा बताया जा रहा है. हत्या के बाद पुलिस के कहने पर जब आलमारी खंगाली गई, तो 30 हजार रुपए भी गायब हैं.

पति ने बताई आप बीती:मृतिका के पति डोमेंद्र सिन्हा ने बताया कि "मैं माल लेकर रायपुर गया हुआ था. जब मैं अर्जुंदा पहुंचा था, तब मेरी पत्नी का फोन आया कि हेल्पर आया हुआ है और शराब पिया हुआ है. जिसके बाद मैंने उसे फोन पर वापस जाने को कहा. घर जाने के बाद उसका हेल्पर फिर से उसके घर आया. फिर पत्नी ने फोन लगाया था. तब मैंने जल्दी घर आने की बात कही. जब घर पहुंचा तब तक पत्नी की मौत हो चुकी थी."


यह भी पढ़ें:balod crime news : खुले में शराब पीने को लेकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट, दोनों आरोपी गिरफ्तार

जांच कर रही पुलिस: लोहारा थाना प्रभारी धूल सिंह पट्टाबी ने बताया कि " इस घटना की जानकारी भिलाई फॉरेंसिक टीम को दे दी गई है. क्राइम सीन को पूरी सुरक्षा के साथ बंद कर दिया गया है. साइबर सेल की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है." भिलाई से पहुंची क्राइम की टीम ने आशंका व्यक्त की है कि गला दबाने से महिला की मृत्यु हुई है. जबरदस्ती करने की कोशिश अज्ञात व्यक्ति द्वारा की जा रही थी. महिला ने इसका विरोध किया तो हत्या किए जाने की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details