ETV Bharat / state

balod crime news : खुले में शराब पीने को लेकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट, दोनों आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 10:56 PM IST

बालोद के अर्जुंदा देसी शराब दुकान में खुले में शराब पीने पर विवाद हो गया. जिसके बाद विवाद को लेकर दो युवकों ने मिलकर एक 50 वर्ष के व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया.

youths killed old man over dispute in balod
हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार

बालोद: अर्जुंदा देसी शराब दुकान के बाहर खुले में शराब पीने को लेकर दो युवकों से 50 साल के बुजुर्ग का विवाद हो गया. जिसके बाद युवकों ने उसके साथ मारपीट की. दोनों युवकों ने इतनी बेरहमी से उसे मारा कि शख्स को अस्पताल ले जाना पड़ा. जहां उसने दम तोड़ दिया. जिसके बाद अर्जुंदा पुलिस मामले को लेकर एक्टिव हो गई. पुलिस ने खोजबीन शुरू की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बनाई गई टीम: मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना अर्जुन्दा की टीम ने पतासाजी की. जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की.



जानिए, क्या है पूरा मामला: अर्जुंदा थाना प्रभारी शिशिर पांडेय ने बताया कि "6 मार्च को अर्जुन्दा निवासी थलेश ठाकुर एंव प्रवीण यादव के द्वारा सुरेगांव निवासी जंगलू राम ठाकुर के साथ विवाद हो गया. शराब भठ्ठी के बाहर खुले जगह में शराब पीने की बात को लेकर दोनों ने बुजुर्ग से मारपीट की और फरार हो गए. मृतक शराब भठ्ठी के पास पड़ा हुआ था. जिसे इलाज हेतु अर्जुन्दा अस्पताल लाया गया. जिसके बाद हालत बिगड़ते देख शहीद अस्पताल ले जाया गया. जहां 7 मार्च को उसकी मौत हो गई. परिजनों ने मामले जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है."

यह भी पढ़ें: Road accident in balod : बालोद में बड़ा सड़क हादसा, चार से ज्यादा लोगों की मौत, ट्रक ने कार और बाइक को मारी टक्कर

आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला: जांच में पाया गया कि गंभीर मारपीट के कारण शरीर के अंदरूनी हिस्सों में बुजुर्ग को चोटें आई थी. जिस पर आरोपी थलेश ठाकुर एंव प्रवीण यादव के विरूद्ध हत्या का अपराध करना पाया गया. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी युवकों से पूछताछ किया. इस दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिन्हें अब जेल भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.