छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Explosives Recovered In Balrampur: बलरामपुर में दो ट्रकों से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद, कीमत 25 लाख रुपये

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 9, 2023, 10:54 PM IST

Explosives Recovered In Balrampur बलरामपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो ट्रकों को पकड़ा. ट्रक में ढेर सारा विस्फोटक भरा हुआ था. एक साथ इनका एक्सप्लोसिव देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए.

Explosives Recovered In Balrampur
बलरामपुर में विस्फोटक बरामद

बलरामपुर: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. रघुनाथ नगर पुलिस ने सोमवार को मध्यप्रदेश की तरफ जा रही ट्रक में चेकिंग के दौरान दो ट्रकों से बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है. जिले के पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मामले का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक बरामद किए गए 60 टन अमोनियम नाइट्रेट की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए बताया जा रहा है.

कहां से लाया जा रहा था विस्फोटक पदार्थों का बड़ा जखीरा:ट्रक नंबर CG 15 CS 9094 में स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बेमेतरा कंपनी से विस्फोटक सामग्री अमोनियम नाइट्रेट लोड कर मध्यप्रदेश के सिंगरौली ले जाया जा रहा था. दूलरे ट्रक CG 15 AC 5138 में आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम से विस्फोटक पदार्थ का परिवहन कर मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न में सोलर इंडिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड में ले जाया जा रहा था.

Watch : मुंबई के पास मिला हथियारों का जखीरा, 16 जिलेटिन छड़ें और 17 डेटोनेटर बरामद
Dreaded Naxalite Arrested In Dantewada: दंतेवाड़ा में नक्सलियों की साजिश फेल, बांस बम और विस्फोटक के साथ एक नक्सली गिरफ्तार, 80 तीर बम बरामद
Dantewada Naxal News: दंतेवाड़ा में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, माओवादियों के चार सप्लायर गिरफ्तार, 25 किलो विस्फोटक जब्त


विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई:बलरामपुर पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रकों से करीब 60 टन अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए है. बलरामपुर एसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि पूछताछ में ट्रक ड्राइवर ने विस्फोटक पदार्थ के संबंध में कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया. जिसके बाद पुलिस ने उत्तरप्रदेश के राबर्ट्सगंज के रहने वाले मुन्ना यादव, पलामू झारखंड के रहने वाले ननदेव तिवारी और पलामू के ही रहने वाले सूरज कुमार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


विस्फोटक तैयार करने में होता है अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल:अमोनियम नाइट्रेट का उपयोग खनन उद्योग, कोल माइंस के लिए विस्फोटक तैयार करने में किया जाता है. इसके रखरखाव और परिवहन के नियम काफी कड़े होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details