ETV Bharat / bharat

Watch : मुंबई के पास मिला हथियारों का जखीरा, 16 जिलेटिन छड़ें और 17 डेटोनेटर बरामद

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 9:45 PM IST

मुंबई के करीब मुंब्रा खाड़ी से विस्फोटक का जखीरा बरामद होने से सनसनी फैल गई है. यहां 16 जिलेटिन छड़ें और 17 डेटोनेटर बरामद हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Gelatin detonators found
16 जिलेटिन छड़ें और 17 डेटोनेटर बरामद

देखिए वीडियो

ठाणे : मुंब्रा रेतीले तट के पास 16 जिलेटिन की छड़ें, 17 डेटोनेटर बरामद होने से सनसनी फैल गई. हालांकि बताया गया कि इन विस्फोटकों का इस्तेमाल पानी के अंदर विस्फोट करने के लिए किया जाता है. लेकिन चूंकि इनमें से कई छड़ें अभी भी जीवित हैं, इसलिए एक्सपर्ट ने संभावना जताई है कि इनका इस्तेमाल अन्य स्थानों पर विस्फोट करने के लिए किया जा सकता था.

अवैध रेत खनन: मुंब्रा रेत बंदरगाह लाशों को ठिकाने लगाने के लिए कुख्यात जगह बन गया है. साथ ही यहां वर्षों से अवैध रेत खनन चल रहा है. इस जगह पर मनसुख हिरेन के शव के साथ करीब 16 लाशें मिल चुकी हैं. हालांकि, आज एक बार फिर यह जगह जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर मिलने से सुर्खियों में आ गई है. करोड़ों रुपये खर्च कर कलवा रेत बंदरगाह क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया गया. इस क्षेत्र के प्राकृतिक वातावरण को देखते हुए नगर निगम ने यह सुविधा नागरिकों के लिए उपलब्ध कराई थी, लेकिन अब स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह सुविधा नागरिकों के लिए खतरनाक मानी जा रही है.

एक साल में मिलीं 15 लाशें: पिछले साल इस इलाके में 15 लाशें मिल चुकी हैं और हत्या के दो मामले सामने आए हैं. इस इलाके में सुरक्षा की कमी के कारण इलाके में इधर-उधर शव फेंके जा रहे हैं. पुलिस और नगर निगम की ढिलाई के कारण यहां अक्सर ऐसी घटनाएं हो रही हैं. चूंकि इस इलाके में हाईवे पर कोई पुलिस नहीं होती, इसलिए अपराधी शवों को फेंककर सबूत मिटाने की कोशिश करते हैं.

पुलिस पर सवालिया निशान: अब इस जगह पर जिंदा जिलेटिन, डेटोनेटर की छड़ें मिलने से प्रशासन के होश उड़ गए हैं. इससे पहले भी आतंकी जिलेटिन की छड़ों से कई जगहों पर धमाके कर चुके हैं. इसलिए खाड़ी के किनारे गश्त बढ़ाने की जरूरत है. इतनी गंभीर घटना के बाद भी तहसीलदार मौके पर मौजूद नहीं थे. इससे उनके प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. कलेक्टर कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक सचिन भोईर ने कहा कि 'मेरे लिए प्रतिक्रिया देना उचित नहीं होगा.'

घटना की गहराई से जांच शुरू: मौके पर पहुंची पुलिस, बम निरोधक दस्ते ने 16 जिलेटिन की छड़ें, 17 डेटोनेटर, दो बड़ी बैटरी जब्त कर ली हैं और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. मौके से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. पुलिस ने कहा कि इस पर मौजूद IMEI नंबर का इस्तेमाल अपराधियों का पता लगाने के लिए किया जाएगा. पुलिस ने कहा कि वह इस बात की भी गहन जांच करेगी कि ये जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर क्यों ले जाए गए थे.

मुंब्रा संवेदनशील क्षेत्र: मुंब्रा क्षेत्र कई वर्षों से संवेदनशील क्षेत्र के रूप में जाना जाता है. यह क्षेत्र अपराधियों का स्वर्ग है. इसलिए आईबी और ऐसी ही एजेंसियां ​​इस क्षेत्र में हमेशा आती रहती हैं. इसके बावजूद अपराध का स्तर कम होता नजर नहीं आ रहा है.

अवैध रेत खनन के लिए कौन जिम्मेदार: मुंब्रा रेत बंदरगाह क्षेत्र में पिछले कई दशकों से अवैध रेत खनन चल रहा है. राजस्व विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने पर यहां के सामाजिक कार्यकर्ता कई बार शिकायत कर चुके हैं. हालांकि, प्रशासन इस पर कोई रोक नहीं लगा सका है. साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को भी बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंच रहा है.

ये भी पढ़ें

असम में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त, मणिपुर ले जाने का संदेह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.