छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बलरामपुर में बच्चों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, जानिए पूरा मामला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 23, 2023, 10:12 PM IST

Balrampur Eklavya Vidyalaya Students Protest बलरामपुर में एकलव्य आवासीय विद्यालय के सैकड़ों बच्चे गुरुवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किये. ये बच्चे अपनी समस्याओं के निपटान को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास डटे रहे. हालांकि अपर कलेक्टर के आश्वासन के बाद इन्हें वापस लौटना पड़ा.

Balrampur Eklavya Vidyalaya Students Protest
बलरामपुर में बच्चों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

बलरामपुर में बच्चों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

बलरामपुर: जिले के आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय भेलावडीह के सैकड़ो छात्र-छात्राएं गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंची. लगभग 10 किलोमीटर पैदल चलकर ये स्टूडेंट्स जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. इसके बाद ये घंटों अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने डटे रहे. हालांकि आश्वासन के बाद इन स्टूडेंट्स को बैरंग लौटना पड़ा.

जानिए पूरा मामला:दरअसल, बलरामपुर जिले के भेलवाडीह में संचालित एकलव्य आदर्श विद्यालय के बच्चे अव्यवस्थाओं से नाराज हैं. यहांं पढ़ने वाले बच्चे कक्षा दसवीं की मार्कशीट में फोटो नहीं होने, खेल सामग्री का वितरण ठीक से नहीं होने, समय पर नाश्ता और खाना न मिलने से नाराज हैं. विद्यालय के अव्यवस्थाओं से नाराज बच्चों ने कई बार इसकी शिकायत की. हालांकि कोई फायदा नहीं हुआ. हारकर ये बच्चे गुरुवार को अपनी समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. हालांकि यहां भी उन्हें अपर कलेक्टर और संबंधित अधिकारी सहायक आयुक्त ने जांच का आश्वासन दे दिया.

काफी देर तक कलेक्ट्रेट परिसर पर डटे रहे बच्चे:अपनी मांगों को लेकर ये स्टूडेंट्स काफी देर तक कलेक्ट्रेट परिसर पर डटे रहे. ये बच्चे कलेक्टर से मिलने की जिद करते रहे. हालांकि घंटों बाद अपर कलेक्टर से मिले आश्वासन के बाद इन्हें निराश होकर लौटना पड़ा.

ये है इन स्टूडेट्स की समस्याएं: बच्चों की मानें तो उनका सिलेबस ढंग से कंप्लीट नहीं कराया जाता है. एग्जाम का भी प्रेशर रहता है. टीचर साढ़े तीन महीने बाद विद्यालय में आ रहे हैं. शिकायतें कई बार की गई है. हालांकि इनकी आवाज दबा दी जाती है.मार्कशीट में गलतियों को सुधारा नहीं जा रहा है. पढ़ाई का स्तर कमजोर हो रहा है. साथ ही नाश्ता और खाने की क्वालिटी भी खराब मिल रही है.

"ये एकलव्य स्कूल के छात्र-छात्राएं हैं. कक्षा दसवीं का जो अंकसूची मिला है, सेंट्रल गवर्नमेंट का स्कूल है. उसमें फोटो वगैरह नहीं लगे हैं. और भी कई समस्याएं हैं. कलेक्टर साहब को इनकी समस्याओं से अवगत कराएंगे. इनकी मार्कशीट में जो गलतियां हैं, उसमें सुधार कराएंगे." -एस.एस पैकरा,अपर कलेक्टर

इन बच्चों की मानें तो हर बार इन्होंने अपनी समस्याएं लोगों तक पहुंचाई. हालांकि कोई फायदा नहीं हुआ. समस्याएं जस की तस बनी हुई है. वहीं, अपर कलेक्टर की ओर से बच्चों को समस्या निपटान का आश्वासन दिया गया है.ऐसे में देखना होगा कि इन बच्चों की समस्या का निदान होता है या फिर इनकी समस्या जस की तस बनी रहेगी.

वीडियो कॉल में गर्लफ्रेंड के सामने युवक का खौफनाक कदम, पिता के आने से पहले पहुंची मौत
बंदर के अंतिम संस्कार में पहुंचे दोस्त, याराना जान हो जाएंगे हैरान
प्यून को मौत के बाद मिला हाईकोर्ट से न्याय, 9 साल चली कानूनी लड़ाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details