ETV Bharat / state

बंदर के अंतिम संस्कार में पहुंचे दोस्त, याराना जान हो जाएंगे हैरान

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 23, 2023, 7:11 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 8:54 PM IST

Monkey dies due to electric shock in Bilaspur
अपने मित्र की अंतिम विदाई में पहुंचे सैंकड़ों बंदर

Monkey death in Bilaspur: बिलासपुर में करंट लगने से एक बंदर की मौत हो गई. बंदर के अंतिम संस्कार में सैंकड़ों बंदर पहुंच गए. सभी एकटक अपने बंदर मित्र की अंतिम विदाई देखते नजर आए.

मित्र की अंतिम विदाई में पहुंचे सैंकड़ों बंदर

बिलासपुर: बिलासपुर में करंट की चपेट में आने से एक बंदर की मौत हो गई. इसकी जानकारी के बाद कोटा क्षेत्र के हिन्दू संगठनों ने शव को दफनाने की प्रक्रिया शुरू की. इस दौरान बंदरों का झुंड वहां अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने आ पहुंचा. ये दृश्य देख हर कोई हैरान हो गया. इस मार्मिक दृश्य ने ये साबित कर दिया कि जानवरों के बीच भी प्रेम होता है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र का है. यहां बुधवार को क्षेत्र के हिंदू संगठनों को सूचना मिली कि, डाक बंगला चौक के पास न्यू जया इंटरप्राइजेज के सामने हाई वोल्टेज तार की चपेट में एक बंदर आ गया. बंदर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर संगठन के सदस्यों ने शव को दफनाने की प्रक्रिया शुरू की. इसी दौरान जैसे ही एक बंदर ने अपने मित्र बंदर को मृत अवस्था में देखा, तो वह और भी बाकी बंदरों को इसकी सूचना देने चला गया. इसके बाद देखते ही देखते मृत बंदर को अंतिम विदाई देने सैंकड़ों बंदर पहुंच गए.

पहली बार देखा ऐसा याराना: इस मार्मिक दृश्य को देखने के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि,

"ऐसा काम हमने काफी किया है, लेकिन इस तरह का याराना हमने पहली बार देखा." स्थानीय निवासी

बता दें कि ये घटना बीते दिन की है. हर कोई इस दृश्य को देख हैरान रह गया. देखते ही देखते अपने बंदर मित्र को अंतिम विदाई देने यहां सैकड़ों बंदर आ पहुंचे. सभी बंदर एकटक अपने मित्र की अंतिम विदाई देखते नजर आए.

एमपी के भावसा डैम में पेड़ पर 4 माह से फंसे 50 बंदर, पत्ते-छाल खत्म हुए तो भूख से मरे, केवल 5 बचे
बहराइच में 50 बंदरों के शव चौकी के पास फेंकने का फोटो वायरल !, फॉरेस्ट गार्ड निलंबित, वॉचर कार्यमुक्त
Watch Video: किसान की मौत पर दोस्त बंदर फूट-फूटकर रोया, मना रहा मातम
Last Updated :Nov 23, 2023, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.