छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सीतापुर सीट पर इस बार मुकाबला होगा जोरदार, कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने किया जीत का दावा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 3, 2023, 7:49 PM IST

सरगुजा संभाग की सीतापुर सीट पर इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला काफी रोचक होने वाला है. कांग्रेस ने जहां इस सीट से खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को मैदान में उतारा है तो, वहीं बीजेपी ने सेना से रिटायर हुए जवान को मैदान में उतारकर सबको चौंका दिया है. सीतापुर के सियासी संग्राम में किस तरह की फाइट है. हमारी खबर से समझिए

Who will win Sitapur seat
सीतापुर सीट का सियासी संग्राम

सरगुजा: सीतापुर विधानसभा सीट लंबे वक्त से कांग्रेस की परंपरागत सीट है. लेकिन इस बार बीजेपी ने इस सीट से रिटायर सेना के जवान रामकुमार टोप्पो को मैदान में उतारा है. जिससे सीतापुर सीट का मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. तो वहीं कांग्रेस ने अपने कद्दावर मंत्री और पिछली बार के विजेता अमरजीत भगत को मैदान में उतारा है. कांग्रेस का दावा है कि वो फिर से सीतापुर सीट पर विजय हासिल करेगी. बीजेपी चाहे रिटायर सेना के जवान को मैदान में उतार दे या फिर किसी मेजर को चुनाव लड़वा दे.

कांग्रेस करेगी बीजेपी का दांव फेल: संभाग की सीतापुर सीट पर लंबे वक्त से कांग्रेस का कब्जा रहा है. इस बार बीजेपी ने नया चुनावी दांव खेलते हुए सेना से रिटायर हुए जवान रामकुमार टोप्पो को मैदान में उतारकर सबको चौंका दिया है. कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो और बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी चाहे सेना के जवान को चुनाव में खड़ा करे या फिर सेना के किसी अफसर को, बीजेपी को इसका फायदा नहीं मिलने वाला है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी गरीबों की पार्टी है, हमने पिछले चुनाव में भी विकास के नाम पर वोट मांगा था. इस बार भी हम अपने काम के आधार पर ही जनता के बीच जा रहे हैं.

Political Fight On Sitapur Seat :पांचवीं बार टिकट मिलने पर अमरजीत भगत का नेतागिरी पर ज्ञान, सैनिक का काम सरहद पर, नेता को चलाने दें देश

Chhattisgarh Election 2023: सरगुजा की विधायक फैमिली, इस परिवार में 6 बार लोग रहे हैं विधायक, जानिए

BJP Made Caste Equation In Chhattisgarh: सरगुजा में भाजपा ने साधा जातिगत समीकरण, जानिए कहां किस जाति के वोटर हैं भाग्य विधाता ?

किसके दावों में कितना दम:इधर बीजेपी ने रामकुमार टोप्पो को मैदान में उतारकर ये साफ कर दिया है कि वो सिर्फ राजनीतिक छवि वाले नेताओं को ही मौका नहीं देगी बल्कि उन लोगों को भी मौका देगी जो समाज को बदलने का जज्बा लेकर राजनीति के क्षेत्र में आना चाहते हैं. बीजेपी ने ये भी कहा है कि उसने एक ऐसे ही चेहरे को मौका दिया है. जिसपर जनता जरूर भरोसा जताएगी. तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि पिछली बार जो वायदे हमने चुनाव के वक्त जनता से किए थे सारे पूरे हो गए हैं, लिहाजा जनता कांग्रेस को ही फिर से मौका देने वाली है.

जाति पर सवाल से बढ़ा सियासी बवाल: इधर बीजेपी प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो के जाति प्रमाण पत्र को लेकर भी मुद्दा गरमाया हुआ है. जनजातीय समाज की ओर से रामकुमार टोप्पो के जाति प्रमाण पत्र को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है. याचिका में जाति प्रमाण पत्र पर सवाल खड़े करते हुए उसे न सिर्फ रद्द करने की मांग गई है बल्कि, टोप्पो के नामांकन तक को रद्द करने की बात कही गई है. हालांकि कोर्ट की ओर से अभी इस पर कोई फैसला नहीं आया है. इस मामले में शिकायतकर्ता को रायगढ़ जिला प्रशासन ने तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details