छत्तीसगढ़

chhattisgarh

sarguja crime news एटीएम शटर टैंपर करने वाला अंतरराज्यीय चोर गिरोह, सरगुजा पुलिस ने दबोचा

By

Published : Dec 6, 2022, 6:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

sarguja crime news सरगुजा में ठगी, धोखाधड़ी और जालसाजी के रोज नए मामले सामने आते हैं. अब इन धोखेबाजों ने ऐसी नई तरकीब निकाली .जिसमें जिसके साथ धोखाधड़ी की जा रही थी. उसे उसके पैसे बैंक से वापस मिल जा रहे थे और बैंकों को चूना लग रहा था.

एटीएम शटर टैंपर करने वाला अंतरराज्यीय चोर गिरोह
एटीएम शटर टैंपर करने वाला अंतरराज्यीय चोर गिरोह

सरगुजा :ATM शटर टेम्परिंग कर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. सरगुजा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जालौन निवासी तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने सरगुजा जिले के एटीएम से बैंक क्लेम कर कुल 2 लाख 10 हजार की ठगी की थी. स्टेट बैंक एटीएम को निशाना बनाकर शटर टेम्परिंग कर बैंक क्लेम कर घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों से अलग अलग बैंकों के 120 नग एटीम, 1 स्विफ्ट कार, 4 मोबाइल सहित 1 लाख 20 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. ATM shutter tampering interstate thief gang


किसने की थी शिकायत :स्टेट बैंक के कैश आफिसर गौतम दास ने 28 नवम्बर को बैंक के एटीम मशीन की शटर टेम्परिंग कर धोखाधड़ी कर 21 ट्रांजेक्शन एवं 4 दिसंबर को 25 ट्रांजेक्शन कर लगभग 2 लाख 10 हजार नकदी निकाल कर बैंक क्लेम करने के संबंध में शिकायत दी थी. जिस पर थाना कोतवाली अम्बिकापुर में धारा 420, 120 बी का अपराध कायम कर विवेचना शुरू की थी. interstate thief gang busted in sarguja

यूपी से आकर छत्तीसगढ़ में करते थे चोरियां
कहां से पकड़े गए आरोपी :पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के लिये जिले के सभी निकासी स्थल की नाकेबंदी कर सभी संभावित स्थल पर छापेमारी की . इस दौरान बस स्टैंड एवं आस पास के होटल लॉज चेक करने पर बस स्टैंड स्थित होटल में 3 संदिग्ध पाये गये. पुलिस ने उनके आने और रुकने का कारण पूछा. आरोपियों ने गोलमोल जवाब दिए जाने पर आरोपियों की तलाशी ली गई. कहां से आए थे आरोपी : तलाशी में आरोपियों के कब्जे से 120 नग एटीम, 4 नग मोबाइल, 1 लाख 20 हजार नकद बरामद किया गया, आरोपियों से उक्त एटीम एवं जब्त सामान के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई. आरोपियों ने बताया कि वो जालौन उत्तरप्रदेश से सतना और सतना से अम्बिकापुर 27 नवम्बर को स्विफ्ट कार से आये हैं.


आरोपियों को भेजा गया जेल :आरोपियों ने बताया कि '' बस स्टैंड के पास स्थित होटल में रूककर अगले दिन 28 नवम्बर को स्टेट बैंक के एटीएम से 21 ट्रांजेक्शन और 4 दिसंबर को 25 ट्रांजेक्शन कर लगभग दो लाख 10 हजार रूपये एटीएम शटर टेम्परिंग कर उन्होंने निकाला है. आरोपियों के पास से नकद 1 लाख 20 हजार रुपए बरामद किया गया हैं. एटीएम मशीन की शटर टेम्परिंग कर धोखाधड़ी करने के आरोप में आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-सरगुजा में मुर्गा खाने के विवाद में चाकूबाजी

कौन है आरोपी :धोखाधड़ी में गिरफ्तार आरोपियों में से कपिल विश्वकर्मा, नीरज निषाद और अजय कुमार निषाद थाना कालपी जिला जालौन उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. sarguja crime news

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details