छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Ram Madhav visit to Raipur today: बहुचर्चित किताब "पार्टीशन फ्रीडम" का विमोचन करने राम माधव आज आ रहे रायपुर

By

Published : Sep 28, 2022, 7:59 AM IST

Updated : Sep 28, 2022, 8:04 AM IST

Ram Madhav visit to Raipur today: चर्चित किताब "पार्टीशन फ्रीडम" का विमोचन करने आरएसएस सदस्य राम माधव आज रायपुर पहुंच रहे हैं. इस किताब को राम माधव ने लिखी है. बुक में पार्टीशन के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा और देश की स्थिति का जिक्र किया गया है. Ram Madhav book launch program

Partition Freedom book release today
राम माधव का रायपुर दौरा

रायपुर:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राम माधव आज रायपुर आ रहे हैं. राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी स्थित महाराजा अग्रसेन कॉलेज में राम माधव की किताब का विमोचन कार्यक्रम ऑर्गेनाइज किया गया है. इस कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़िया थिंकर्स फोरम के द्वारा किया गया है. इस कार्यक्रम में सिर्फ आमंत्रित अतिथियों को ही जाने की अनुमति है. Ram Madhav book launch program

CM Bhupesh in Mahamaya temple : सीएम भूपेश ने महामाया मंदिर में किए दर्शन, बीजेपी पर कसा तंज

राम माधव की किताब का विमोचन कार्यक्रम: राम माधव करेंगे अपनी किताब "पार्टीशन फ्रीडम" का विमोचन: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम माधव ने एक किताब लिखी है. जिसको लेकर इन दिनों देश में काफी चर्चा है. किताब का नाम "पार्टीशन फ्रीडम" है. किताब में राम माधव ने पार्टीशन के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा और देश की स्थिति का जिक्र किया है. इस किताब में महात्मा गांधी का जिक्र भी राम माधव ने किया है. 28 सितंबर को समता कॉलोनी स्थित महाराजा अग्रसेन कॉलेज ऑडिटोरियम में पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम ऑर्गेनाइज किया गया है. यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से 7 बजे से तक रखा गया है.


Last Updated : Sep 28, 2022, 8:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details