ETV Bharat / city

CM Bhupesh in Mahamaya temple : सीएम भूपेश ने महामाया मंदिर में किए दर्शन, बीजेपी पर कसा तंज

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 5:44 PM IST

CM Bhupesh in Mahamaya temple मुख्यमंत्री भुपेश बघेल बिलासपुर के रतनपुर महामाया मंदिर पहुंचे.जहां उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.

सीएम भूपेश ने महामाया मंदिर में किए दर्शन, बीजेपी पर कसा तंज
सीएम भूपेश ने महामाया मंदिर में किए दर्शन, बीजेपी पर कसा तंज

बिलासपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया (CM Bhupesh Taunt on BJP ) है. सीएम भूपेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में लोकतंत्र नही है. बिना कोई सम्मेलन के बिना मतदान के जेपी नड्डा को दोबारा अध्यक्ष बना दिया गया. भाजपा में 2 लोगों ने ही मिलकर अध्यक्ष बना दिया. जहां पार्टी है वहां चुनाव का हलचल होगा. भाजपा में लोकतंत्र दिखता नही. इधर सम्मेलन चल रहा है उधर प्रभारी बदल दिए. दो लोग ही पूरी पार्टी को चला रहे हैं.

RSS पर साधा निशाना : मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पदयात्रा की वजह से भागवत को मजार, मस्जिद जाना पड़ रहा है. बिलासपुर से भोपाल फ्लाइट रद्द किए जाने पर कहा कि सांसदों से पूछना चाहिए कि यह फ्लाइट क्यों बंद हो रही हैं, कई ट्रेन भी रद्द हैं. सांसद प्रदेश का अध्यक्ष भी हैं, वह सभी चुप हैं. केवल राज्य सरकार के खिलाफ बोलने के लिए मुंह खुलता है. Mahamaya temple of Bilaspur

ये भी पढ़ें -छत्तीसगढ़ में उद्यानिकी किसानों को तोहफा, तीन लाख तक ब्याज मुक्त मिलेगा ऋण


उड्डयन मंत्री को कहा बिकाउ :उड्डयन मंत्री महाराज और एयर इंडिया दोनों बिकाऊ है.पिछली सरकार में बनी सड़कें 4 साल में ही उखड़ गई. सरोज पांडेय विरोध करती है वह रमन सिंह का विरोध नहीं कर सकती हैं. इसलिए वह मेरा विरोध करती हैं. छत्तीसगढ़ में खूब वर्षा हुई है, अन्नदाता प्रसन्न हैं. खुशहाली का माहौल है. सबको बधाई शुभकामनाएं देता(CM Bhupesh in Mahamaya temple ) हूं.''

Last Updated : Sep 27, 2022, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.