छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Arrest of Sant Kalicharan:संत कालीचरण की गिरफ्तारी का तरीका सही-ताम्रध्वज साहू

By

Published : Dec 30, 2021, 4:00 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 7:21 PM IST

महात्मा गांधी पर विवादित बयान देकर फंसे संत कालीचरण (Arrest of Sant Kalicharan) को छत्तीसगढ़ की पुलिस ने मध्यप्रदेश के छतरपुर से गिरफ्तार कर लिया. कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के राजनेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya pradesh Home Minister Narottam Mishra) ने गिरफ्तारी के तरीके पर सवाल उठाया है. जबकि छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Chhattisgarh Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने इस गिरफ्तारी के तरीके के बिल्कुल सही बताया है.

Arrest of Sant Kalicharan
संत कालीचरण की गिरफ्तारी पर राजनीति

रायपुर: रायपुर में आयोजित धर्म संसद में (Kalicharan in Dharma Sansad) संत कालीचरण (Controversial statement of Sant Kalicharan) ने 26 दिसंबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित (Kalicharan controversial statement on Mahatma Gandhi) बयान दिया. इस विवाद के बाद महाराज कालीचरण फरार (Maharaj Kalicharan absconding) चल रहे थे. रायपुर पुलिस की कई टीमें उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कई राज्यों में घूम रही थी. इसी बीच गुरुवार 30 दिसंबर को रायपुर पुलिस ने संत कालीचरण को मध्यप्रदेश के छतरपुर से गिरफ्तार(Kalicharan arrested from Chhatarpur in Madhya Pradesh) कर लिया. इस गिरफ्तारी के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गिरफ्तारी के तरीके पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने इसे इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन (Interstate protocol violation in mp) बताया. छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ने नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कालीचरण की गिरफ्तारी का तरीका गलत नहीं है. अलग-अलग परिस्थितियों में पुलिस विभाग अलग-अलग तरीके से कार्रवाई करती है. उसी के तहत हमारी पुलिस ने भी कार्रवाई की है.

संत कालीचरण की गिरफ्तारी पर राजनीति

बिना जानकारी के भी की जा सकती है कार्रवाई-ताम्रध्वज साहू

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Chhattisgarh Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने कहा कि पुलिस को जहां जानकारी देने की जरूरत होती है. वहां जानकारी देती है. जिस मुद्दे पर जानकारी देने से काम बिगड़ सकता है वहां दूसरे राज्य के पुलिस को जानकारी नहीं दी जाती है. ऐसी स्थिति में पुलिस बिना जानकारी के भी कार्रवाई कर सकती है. पुलिस ने जो काम किया है वह किसी भी प्रकार से गलत नहीं किया है. क्योंकि राष्ट्रपिता से जुड़ा यह मसला था. इसलिए गोपनीयता बरती जानी चाहिए थी. छत्तीसगढ़ पुलिस ने यही किया है.

Kalicharan Maharaj की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सरकार में घमासान

राष्ट्रपिता पर विवादित बयान राजद्रोह है- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

संत कालीचरण का महात्मा गांधी पर विवादित बयान देना अपने आप में राजद्रोह है. वह देश के राष्ट्रपिता हैं. राष्ट्रपिता के बारे में अशोभनीय बातें स्वमेव राष्ट्रदोह (Controversial statement on father of nation is sedition) का मामला बनता है. नियम और कानून के तहत इसमें जांच की जा रही है. कोर्ट इस मामले पर अपना फैसला देगा. गृहमंत्री मंत्री ने बताया कि कालीचरण को गिरफ्तार कर रायपुर लाया जा रहा है. एमपी के गृहमंत्री को रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत करना चाहिए. उनको कहना चाहिए कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ठीक किया है. जांच के बाद कालीचरण पर और भी धाराएं जोड़ी जा सकती है.

Kalicharan Arrested: खजुराहो से कालीचरण महाराज गिरफ्तार, MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताई आपत्ति

'एमपी पुलिस क्या कार्रवाई करती है वो खुद जाने, हमें जो करना था हमने किया'

ईटीवी भारत की टीम ने सवाल पूछा कि मध्य प्रदेश में छत्तीसगढ़ के पुलिस के खिलाफ अपहरण के तहत मामला दर्ज करने की चर्चा है. तो इस सवाल पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस क्या करती है, क्या नहीं वो जाने. हमें जो करना था हमने किया.

राजद्रोह का मामला भी हुआ दर्ज

रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि थाना टिकरापारा में 26 तारीख की रात एफआईआर दर्ज हुई थी. 505, 294 के तहत मामला दर्ज हुआ था. कालीचरण पर राजद्रोह के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated : Dec 30, 2021, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details