छत्तीसगढ़

chhattisgarh

CG Weather Forecast: छत्तीसगढ़ में औसत से 7 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज

By

Published : Jul 24, 2022, 10:23 AM IST

Updated : Jul 24, 2022, 10:38 AM IST

Chhattisgarh Weather Update news : छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश जारी है. बारिश से जलमग्न की स्थिति हो गई है. खेती किसानी का काम अब अच्छे से शुरू हो गया है. जुलाई के शुरुआती समय में बारिश कम हुई हो लेकिन बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही चक्रवातीय बारिश से प्रदेश में बारिश का औसत प्रतिशत बढ़ गया है.

Chhattisgarh Weather Update news
छत्तीसगढ़ के मौसम की खबर

रायपुर:छत्तीसगढ़ के अधिकांश जगहों पर मध्यम के साथ भारी बारिश जारी है. जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. कई गांवों का संपर्क भी जिला मुख्यालय से टूट गया है. शनिवार को रायपुर में सुबह से शाम तक रुकरुक कर झमाझम और भारी बारिश हुई. इसके साथ ही प्रदेश के दूसरे जिलों में भी भारी बारिश दर्ज की गई. रविवार की सुबह राजधानी में बादल छाए हुए हैं. मौसम सुहावना हो गया है. गर्मी और उमस एक तरह से गायब हो गई. पूरे प्रदेश में अब तक औसत से अधिक 172 प्रतिशत बारिश बीजापुर जिले में दर्ज की गई है. जबकि औसत से कम 68 प्रतिशत बारिश सरगुजा जिले में दर्ज की गई.

छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Chhattisgarh Meteorologist HP Chandra ) ने बताया "मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, सागर, पेंड्रा रोड, गोपालपुर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी से 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा अंदरूनी और उससे लगे छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश की अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है.

Raipur Mandi Bhav Today: जानिए रायपुर मंडी में सब्जी फलों के दाम

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:रायपुर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री, दुर्ग अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 28 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़ में चक्रवाती बारिश का असर, सीएम ने राज्य के एसपी कलेक्टर को किया अलर्ट

1 जून से 23 जुलाई तक प्रदेश में बारिश के आंकड़े:छत्तीसगढ़ में 23 जुलाई तक सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में 1351.9 मिलीमीटर हो चुकी है. इसके बाद बालोद जिले में 636.7 मिलीमीटर बारिश हुई है. प्रदेश में अब तक सबसे कम बारिश जशपुर और सरगुजा और बलरामपुर में हुई है. सरगुजा में 175.9 मिलीमीटर बारिश हुई है. बलरामपुर जिले में 168.1 मिलीमीटर बारिश हुई है. जशपुर में 209 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. सूरजपुर जिले में 279.8 मिलीमीटर बारिश गिरी है.

Last Updated : Jul 24, 2022, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details