छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जानिए छत्तीसगढ़ में अब तक कितनी हुई बारिश

By

Published : Aug 21, 2022, 11:49 AM IST

छत्तीसगढ़ में अब तक 921.7 मिलीमीटर बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में हुई है. सरगुजा में सबसे कम बारिश हुई है.

Weather Today Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बारिश

रायपुर: छत्तीसगढ़ में जुलाई आखिर और अगस्त के महीने में हुई बारिश से औसत बारिश का आंकड़ा बढ़ गया है. एक जून से 20 अगस्त तक प्रदेश में 921.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में 1912.4 मिमी बारिश हुई है. सरगुजा जिले में सबसे कम 369.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. बीजापुर जिले में कई जगह नदी नाले उफान पर है. सरगुजा में कई दिनों बाद भारी बारिश हुई. जिससे गुमगा में आंगनबाड़ी भवन धराशायी हो गया. उदयपुर में घर की दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई. Chhattisgarh rain update

छत्तीसगढ़ में बारिश: छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में बारिश की बात करें तो सूरजपुर में 562.2 मिमी, बलरामपुर में 517.0 मिमी, जशपुर में 543.8 मिमी, कोरिया में 554.2 मिमी, रायपुर में 700.1 मिमी, बलौदाबाजार में 931.9 मिमी, गरियाबंद में 1005.9 मिमी, महासमुंद में 953.7 मिमी, धमतरी में 992.2 मिमी, बिलासपुर में 1059.2 मिमी, मुंगेली में 973.4 मिमी, रायगढ़ में 874.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1072.9 मिमी, कोरबा में 815.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 782.8 मिमी, दुर्ग में 798.1 मिमी, कबीरधाम में 877.3 मिमी, राजनांदगांव में 952.7 मिमी, बालोद में 1033.3 मिमी, बेमेतरा में 566.2 मिमी, बस्तर में 1326.3 मिमी, कोण्डागांव में 1076.9 मिमी, कांकेर में 1190.8 मिमी, नारायणपुर में 1104.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 1328.5 मिमी और सुकमा में 930.5 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई. chhattisgarh weather news

सरगुजा में गुमगा का आंगनबाड़ी भवन हुआ धराशाई

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details