वरिष्ठ बीजेपी नेता ओम माथुर को छत्तीसगढ़ बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है. ओम माथुर राजस्थान के रहने वाले हैं. इस तब्दीली का आदेश बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर जारी किया गया है. बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने यह आदेश जारी किया है. आदेश में यह लिखा गया है कि अब डी पुरंदेश्वरी की जगह पर ओम माथुर छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी होंगे. इस बदलाव को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा का दौर शुरु हो गया है.
ओम माथुर छत्तीसगढ़ बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारी नियुक्तपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने अटल बिहारी बाजपेयी यूनिवर्सिटी में अनुसूचित जनजाति आयोग के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके बाद वे कलेक्ट्रेट में जलजीवन मिशन के क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान का पलटवार करते हुए नसीहत दी है. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ''भारत जोड़ो नही बल्कि कांग्रेस जोड़ो यात्रा करना चाहिए.''
सीएम भूपेश पर भड़के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, पाकिस्तान से की थी बीजेपी की तुलनापूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे पर शुक्रवार को रायपुर पुहंचे (BJP National President JP Nadda). छत्तीसगढ़ की धरती पर पैर रखते ही जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस "की कोई विचारधारा नहीं है (JP Nadda visit to Chhattisgarh). पूरे छत्तीसगढ़ में विकास कार्य ठप है. पचास साल तक जिन लोगों ने कांग्रेस में काम किया वह कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं."
जेपी नड्डा का सीएम बघेल पर बड़ा हमला, एक परिवार की सेवा में लगे हैं सीएमपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. भाजपा प्रभारी बदले जाने पर सीएम बघेल ने चुटकी भी ली. सीएम बघेल ने परिवारवाद के जवाब में भाजपा के भीतर हावी परिवारवाद पर तंज कसा है.
नड्डा पर सीएम भूपेश का पलटवार, बीजेपी शासनकाल में सिर्फ हुए घोटाले, स्काईवॉक भाजपा के भ्रष्टाचार का स्मारकपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राहुल गांधी गुरुवार से भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. पदयात्रा शुरु होने के साथ ही राहुल के सफेद रंग के कपड़े, स्पोर्ट्स जूते और खादी के थैले आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. इसी टी शर्ट को लेकर भाजपा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर तंज कसा है. जिसके बाद प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच वार पलटवार का दौर शुरू (politics on Rahul gandhi Tshirt ) हो गया है.
राहुल गांधी के टी शर्ट पर बीजेपी का तंज, तो कांग्रेस ने मोदी के सूट को लेकर किया पलटवारपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें