ETV Bharat / city

राहुल गांधी के टी शर्ट पर बीजेपी का तंज, तो कांग्रेस ने मोदी के सूट को लेकर किया पलटवार

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 5:40 PM IST

राहुल गांधी गुरुवार को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. इसी बीच भाजपा ने राहुल के सफेद रंग के कपड़े और स्पोर्ट्स जूते को लेकर ट्वीट कर निशाना साधा है. जिसके बाद प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच वार पलटवार का दौर शुरू दो गया है.

Politics heats up on Rahul Gandhi Tshirt
राहुल गांधी के टी शर्ट पर गरमाई राजनीति

रायपुर: राहुल गांधी गुरुवार से भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. पदयात्रा शुरु होने के साथ ही राहुल के सफेद रंग के कपड़े, स्पोर्ट्स जूते और खादी के थैले आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. इसी टी शर्ट को लेकर भाजपा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर तंज कसा है. जिसके बाद प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच वार पलटवार का दौर शुरू (politics on Rahul gandhi Tshirt ) हो गया है.

भाजपा के किस ट्वीट पर छिड़ा विवाद: बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से टी-शर्ट पहने राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने किस कंपनी और कितने कीमत की टी-शर्ट पहनी है. पोस्ट के मुताबिक, राहुल गांधी ने ब्रिटिश लग्जरी फैशन ब्रांड Burberry की पोलो टी-शर्ट पहनी है, जिसकी कीमत 41 हजार 257 रुपये है. इसके साथ ही बीजेपी ने तंज कसते हुए लिखा है, भारत देखो! अब इस पोस्ट पर नई बहस छिड़ गई है.

Congress BJP counterattack on Rahuls Tshirt
राहुल के टी शर्ट पर कांग्रेस बीजेपी में वार पलटवार

कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार: भाजपा के इस ट्वीट के बाद राहुल के टी शर्ट पर राजनीति गरमा गई है. बीजेपी के इस पोस्ट को शेयर करते हुए कांग्रेस ने भी पलटवार (Congress attack on BJP) किया है. जिसमें कांग्रेस ने भाजपा, अडानी और आरएसएस को को लेकर तंज कसा है. कांग्रेस ने लिखा "अडानी के 'पैंट' के 'अंदर वाली जेब' से बाहर निकलो! तुमको, तुम्हारे 'नागपुर वाले अब्बा' को, सबको भारत दिखेगा.."

Congress counterattack on BJP tweet
बीजेपी के टवीट पर कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस ने बीजेपी को टैग करते हुए एक ट्विट किया. लिखा- अरे... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर. मुद्दे की बात करो... बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो. बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी. बताओ करनी है?

यह भी पढ़ें: BREAKING NEWS: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का सीएम भूपेश बघेल पर निशाना

राहुल के पहनावे की मीडिया में भी चर्चा: भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने के समय राहुल गांधी ने सफेद रंग की टीशर्ट, गहरे नीले रंग का पैंट पहन रखी थी. पार्टी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी इस यात्रा के लिए दो जोड़ी जूते लेकर निकले हैं. गुरुवार को उन्होंने जो जूते पहने थे वो 'एसिक्स' ब्रांड का स्पोर्ट्स जूते थे. जिसके लेकर भी मीडिया में काफी चर्चा हुई.

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह 118 अन्य "भारत यात्रियों" और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की शुरुआत की. पार्टी ने राहुल समेत 119 नेताओं को 'भारत यात्री' नाम दिया है. जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे. ये लोग कुल 3,570 किलोमीटर को दूरी तय करेंगे.

Last Updated :Sep 9, 2022, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.