रायपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे पर शुक्रवार को रायपुर पुहंचे (BJP National President JP Nadda). छत्तीसगढ़ की धरती पर पैर रखते ही जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस "की कोई विचारधारा नहीं है (JP Nadda visit to Chhattisgarh). पूरे छत्तीसगढ़ में विकास कार्य ठप है. पचास साल तक जिन लोगों ने कांग्रेस में काम किया वह कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं."(JP Nadda targets CM Baghel in Raipur)
पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की राजनीति संस्कृति बदली: जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की राजनीतिक संस्कृति बदलकर रख दी है. एक समय था जब भूपेश बघेल जैसे लोग भाई भाई से लड़ाते रहे है. इलाकों को इलाकोंल में लड़ाते रहे हैं. जाति के नाम पर वोट मांग कर समाज को अखंडित करते रहे हैं. भ्रष्टाचार के सहारे लोगों को गुमराह करते रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तरह की संस्कृति बनाई है कि अगर किसी को जनता के सामने जाना पड़े तो उन्हें अपना रिपोर्ट कार्ड ले जाना पड़ेगा और जनता को बताना पड़ेगा कि उन्होंने जनता के लिए क्या किया है"
सीएम बघेल पर एक परिवार की सेवा का लगाया आरोप: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एक परिवार की सेवा में लगे हुए हैं. छत्तीसगढ़ की जनता की उन्हें कोई चिंता नहीं है. उन्हें सिर्फ चिंता हैं कि एटीएम से पैसा गया है या नहीं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से ऐसी सरकार को हटाने की बात कही. बीजेपी की लड़ाई एक बड़े परिवारवाद के खिलाफ है. कश्मीर, पंजाब , बिहार ,आंध्र तेलंगाना के क्षेत्रीय दलों में परिवारवाद हावी है. ज्यादातर पार्टियां सिर्फ परिवारवाद तक ही सीमित हो गई है .ये देश में विचारधारा की पार्टी नहीं चला रहे हैं. भूपेश बघेल भी भाई बहन की पार्टी को चला रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण
भारत जोड़ो यात्रा पर साधा निशाना: जेपी नड्डा ने भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "मुझे हैरानी हो रही है कि आज के समय में ये भारत जोड़ो कार्यक्रम में जा रहे हैं. पहले पार्टी तो जोड़ लो. कांग्रेस भारत जोड़ने के लिए चली है. लेकिन उनकी पार्टी ही टूट रही है. 50 50 साल जिन्होंने पार्टी में काम किया वह लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. ये लोग पार्टी छोड़ कर क्यों जा रहे हैं. क्या इसके बारे में कभी किसी ने सोचा है. हमारी लड़ाई वंशवाद के खिलाफ है वंशवाद के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी लड़ेगी और वैचारिक पृष्ठभूमि पर लड़ेगी. आज के समय में कोई आइडियोलॉजिकल पार्टी नहीं रह गई है. कांग्रेस पार्टी भी भाई-बहन की पार्टी बन कर रह गई है.
रायपुर के स्काई वॉक को रोक दिया: रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में विकास कार्य ठप करने का आरोप जेपी नड्डा ने बघेल सरकार पर लगाया. उन्होंने कहा कि "भाजपा की सरकार के दौरान स्काईवॉक बनाया जा रहा था. लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद वह काम रोक दिया गया है. इसे तोड़ने की भी बात कही जा रही है. जो खुद स्काईड्राइव करें स्काई राइड करें और दूसरों को स्काईवाक से रोके ये विकास नहीं विकास विरोधी लोग हैं. यह सब चाहते हैं कि इनका घर भरे". सीएम बघेल और छत्तीसगढ़ को जेपी नड्डा ने कांग्रेस का एटीएम बताया. नड्डा ने कहा कि" पूरे प्रदेश में रेत माफियाओं का आतंक बढ़ रहा है। कोल माफिया सक्रिए हैं, हर कोयले के ट्रक में इनका कमीशन है. आयरन ओर में इनका कमीशन है। ये एक भी ऐसा काम बताएं जो इन्होंने किया है, ये केवल जनता को लूटने में लगे हुए हैं"
बीजेपी का लक्ष्य जनता की सेवा करना: जेपी नड्डा ने कहा कि "राजनीति सिर्फ कुर्सी पर बैठने का विषय नहीं है. भाजपा राजनीति सेवा के भाव से करती है. जनता की सेवा करना ही हमारा लक्ष्य है . इसके लिए सत्ता माध्यम हो सकती है. लेकिन हमारा लक्ष्य सिर्फ सेवा करना है. कुर्सी हमारा लक्ष्य नहीं है कुर्सी हमारा एक माध्यम है".
बूथ कार्यकर्ताओं में जेपी नड्डा ने जोश भरा: कार्यकर्ता सम्मेलन में आए हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को जेपी नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन की बात कही. केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि जिस तरह से पूर्व में प्रदेश में भाजपा सरकार ने लोगों की सेवा की है आगे भी हम इस तरह की सेवा करते रहेंगे. नड्डा ने कार्यकर्ताओं से बूथ पर मेहनत करने, गांव-गांव में घर-घर जाकर प्रचार करने और भाजपा का संदेश पहुंचाने की बात कही. इसके साथ ही प्रदेश की मौजूदा सरकार के कारनामों का पर्दाफाश करने के लिए कार्यकर्ताओं को कहा है. गौरतलब है कि जेपी नड्डा चार दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय राष्ट्रीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे.
रायपुर में जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत हुआ: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार सुबह रायपुर पहुंचे. छत्तीसगढ़ पहुंचने पर जेपी का नड्डा का गर्मजोशी से स्वागत हुआ. बीजेपी नेताओं में डी पुरंदेश्वरी, छत्तीसगढ़ बीजेपी सह प्रभारी नितिन नवीन, पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने उनका स्वागत किया. उसके बाद बाइक रैली और रोड शो के जरिए जेपी नड्डा का स्वागत हुआ. तेलीबांधा चौक पहुंचने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण के बाद सैकड़ों की संख्या में तेलीबांधा चौक से जुलूस निकालकर कार्यकर्ता सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष रायपुर के जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे. रायपुर के विभिन्न चौक चौराहों पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया. भाजपा जिला कार्यालय पहुंचने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तमाम नेताओं से मुलाकात की जिसके बाद वह रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान के लिए रवाना हुए.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने नए प्रदेश प्रभारियों की घोषणा की
छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया: साइंस कॉलेज मैदान में कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि "मैं ठोक बजा के कहता हूं छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया. छत्तीसगढ़ पहुंचने पर पुरानी यादें ताजा हो जाती है छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया ". साइंस कॉलेज में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया. यहां जेपी नड्डा, मोर्चा प्रकोष्ठ , बूथ अध्यक्ष , जिला अध्यक्ष , प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में शामिल हुए. 10 सितंबर से 12 सितंबर तक आरएसएस की होने वाली बैठक में भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा होंगे शामिल. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ साथ भाजपा के संगठन प्रमुख बीएल संतोष भी समन्वय समिति की बैठक में मौजूद रहेंगे. रायपुर के जैनम मानस भवन में आरएसएस के समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई है.