ETV Bharat / city

नड्डा पर सीएम भूपेश का पलटवार, बीजेपी शासनकाल में सिर्फ हुए घोटाले, स्काईवॉक भाजपा के भ्रष्टाचार का स्मारक

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 10:15 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 10:42 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. भाजपा प्रभारी बदले जाने पर सीएम बघेल ने चुटकी भी ली. सीएम बघेल ने परिवारवाद के जवाब में भाजपा के भीतर हावी परिवारवाद पर तंज कसा है.

CM Bhupesh counterattack on Nadda
नड्डा पर सीएम भूपेश का पलटवार

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 नये जिलों के दौरे से वापस रायपुर लौटे है. रायपुर के हेलीपैड पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. सीएम ने बताया कि "आज 2 जिले का शुभारंभ हुआ. लोगों में काफी उत्साह था. लोगों की मांग वर्षों से लंबित थी. जो आज पूरी हुई है. लोग काफी खुश नजर आ रहे है." इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर पलटवार (CM Bhupesh counterattack on Nadda) किया है. साथ ही भाजपा प्रभारी बदले जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने भी ली चुटकी ली है.

नड्डा पर सीएम भूपेश का पलटवार

स्काईवॉक भाजपा के भ्रष्टाचार का स्मारक: नड्डा के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम ने कहा है कि "महंगाई और बेरोजगारी पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुछ नहीं बोला. पेट्रोल, गैस, डीजल पर कुछ नहीं कहा. लेकिन स्काईवॉक के बारे में उन्होंने जरूर कहा. यदि ढहाना चाहते स्काईवॉक को, तो साढ़े 4 साल बीत गए है. यह स्काईवॉक डॉ रमन सिंह और राजेश मूणत की कमीशन खोरी (scams happened during BJP rule in chhattisgarh) का स्मारक है. उसको हम लोग नहीं तोड़ेंगे नड्डा जी! आप चिंता न करें.

भाजपा प्रभारी बदले जाने पर सीएम ने ली चुटकी: भाजपा प्रभारी बदले जाने पर सीएम बघेल ने कहा कि "जो हंटर चलाती थी, बीजेपी ने उसको हटा दिया. अब सह प्रभारी नितिन नवीन की पारी है. जब से अजय जामवाल आए हैं, तब से प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष बदल रहे हैं. अब प्रभारी भी बदल दिए. नितिन नवीन कितने दिनों तक रहते हैं, यह देखने वाली बात है."

यह भी पढें: सीएम भूपेश पर भड़के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, पाकिस्तान से की थी बीजेपी की तुलना

भारत जोड़ो यात्रा पर बोले सीएम: भारत जोड़ो यात्रा पर सीएम ने कहा कि "जिस जगह से यह यात्रा निकलती थी, हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर निकलते थे. बच्चे, जवान, महिलाएं, सभी वर्ग के लोगों ने राहुल गांधी का स्वागत किया. भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का गजब उत्साह है. पूरे देश की निगाह राहुल गांधी के पद यात्रा पर है.

परिवारवाद पर सीएम का जवाब: नड्डा ने साइंस कॉलेज मैदान में हुई कार्यकर्ता सभा में कहा कि "कांग्रेस समेत देश के कई संगठनों में परिवारवाद हावी है. कांग्रेस तो भाई बहन की पार्टी बनकर रह गई है. भाजपा विचारवाद की पार्टी है. नड्डा के इस बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि "यहां भाजपा के नेता बलिराम कश्यप के बाद उनके परिवार के दिनेश कश्यप, केदार कश्यप, रमन सिंह और अभिषेक सिंह, फिर राजनाथ सिंह उसके बेटे, अमित शाह उसके बेटे, वसुंधरा राजे, ये सब परिवारवाद ही है. हमारे लिए वे जिस परिवार की बात वो करते हैं, उन्होंने देश के लिए शहादत दी है. इंदिरा जी ने शहादत दी है. राजीव जी ने देश के निर्माण में योगदान दिया और शहादत दी है. भाजपा वाले बताएं कि कभी पदयात्रा की है क्या, रथ यात्रा निकालते थे क्या. ये वोट के लिए राम को भजने वाले लोग हैं.

Last Updated : Sep 9, 2022, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.