छत्तीसगढ़

chhattisgarh

CG corona update: हफ्तेभर बाद मिले 100 से कम मरीज, तीसरी बार टीएस सिंहदेव ने कोरोना को दी मात

By

Published : Jul 4, 2022, 10:26 AM IST

Corona figures in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना चौथी लहर की ओर बढ़ रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है. जिससे एक्टिव केस एक हजार के पार हो गए हैं. पॉजिटिविटी दर 2 प्रतिशत है.

chhattisgarh corona update today
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दोबारा बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या एक हजार से ज्यादा हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 25 जून को संक्रमित हो गए थे. होम क्वॉरेंटाइन में ही उनका इलाज हो रहा था. 8 दिन बाद जब स्वास्थ्य मंत्री ने दोबारा जांच कराई तब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. स्वास्थ्य मंत्री ने तीन बार कोरोना को मात दी है. (TS Singhdeo corona negative )

रविवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2% से ज्यादा:छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 2.06% है. प्रदेश में 4412 सैंपल की जांच की गई जिसमें 91 लोग संक्रमित मिले हैं. टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 1021 हो गई है. किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 250 है. इसके अलावा दुर्ग में 177 और बिलासपुर में 96 एक्टिव मरीज है. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज की संख्या 26 रायपुर में मिले. इसके अलावा बिलासपुर में 12 और दुर्ग में 9 एक्टिव मरीज मिले हैं. (chhattisgarh corona update today )

सड़क हादसों का गढ़ बना छत्तीसगढ़, हर दिन हो रही 17 मौतें !

पिछले 10 दिन के बढ़ते संक्रमण के आंकड़े

तारीख कोरोना टेस्ट संक्रमित मरीज पॉजिटिविटी दर (प्रतिशत में )
24 जून 7,654 82 1.07%
25 जून 10,740 92 0.86%
26 जून 4,508 98 2.17%
27 जून 10,268 125 1.22%
28 जून 14,360 186 1.30%
29 जून 12,117 126 1.04%
30 जून 13,384 167 1.25%
1 जुलाई 12,581 129 1.03%
2 जुलाई 11585 161 1.39 %
3 जुलाई 4412 91 2.06%







ABOUT THE AUTHOR

...view details