ETV Bharat / state

सड़क हादसों का गढ़ बना छत्तीसगढ़, हर दिन हो रही 17 मौतें !

author img

By

Published : Jul 3, 2022, 6:22 PM IST

छत्तीसगढ़ में रफ्तार कहर बनकर बरप रहा है. रायपुर में भी सड़क हादसों में बढोतरी देखने को मिल रही है. आंकड़ों की मानें तो छत्तीसगढ़ में हर दिन 17 लोगों की मौत सड़क हादसे में हो रही (road accidents increased in chhattisgarh) है. इस आंकड़ें के खुलासे के बाद यातायात विभाग हरकत में है.

road accident increased in Raipur
छत्तीसगढ़ में बढ़े सड़क हादसे

रायपुर: छत्तीसगढ़ की सड़कें एक बार फिर लोगों के लिए असुरक्षित साबित हो रही है. कोरोनाकाल में सड़क हादसों में कुछ कमी आई थी. हालांकि अब इनमें फिर से बढ़ोतरी का ट्रेंड देखा जा रहा है. पिछले 6 महीने में करीब 6 हजार सड़क हादसे हुए (road accident increased in Raipur) हैं. इसमें 6 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं, जबकि 2600 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

इसका खुलासा छत्तीसगढ़ सड़क सुरक्षा समिति की ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है. राज्य में रोजाना 17 लोगों की मौत हो रही है. जबकि हर दिन 37 लोग घायल हो रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि इसमें सबसे ज्यादा युवा हैं.

हदसे में 44 फीसदी लोगों की मौत: राज्य पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार अब तक हुए कुल सड़क हादसों में करीब 44 फीसदी लोग अपनी जान गवां चुके हैं. कुल 6 हजार हादसों में 6 हजार लोग घायल हुए हैं. ये आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं. कुल सड़क हादसे में 75 फीसद शहर से सटे हुए ग्रामीण इलाकों में दोपहिया चालक और पीछे बैठने वाले शामिल हैं. प्रतिमाह लगातार एक हजार सड़क हादसे हो रहे हैं. सड़क हादसों के आंकड़े को देखते हुए राज्य सड़क सुरक्षा समिति ने सर्वाधिक दुर्घटना को ठीक करने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है.

ब्लैक स्पॉट में आई कमी: राज्य पुलिस के आंकड़ों के अनुसार 2020 में 140 ब्लैक स्पॉट थे. लगातार सुधार के बाद इस समय केवल 104 ब्लैक स्पॉट रह गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा रायगढ़ में 11, रायपुर में 9 राजनांदगांव और जांजगीर चांपा में 6-6, बिलासपुर जगदलपुर में 5-5 हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में 3 से 4 रह गई है. इन सभी को अक्टूबर 2022 तक सुधारने का लक्ष्य रखा गया है.

यह भी पढ़ें; रायपुर में 8 महीने में सड़क दुर्घटनाओं में गईं 311 लोगों की जानें

इस समय होते हैं सर्वाधिक हादसे: ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया, "दोपहर 3 बजे से लेकर रात 9 बजे तक का समय सर्वाधिक संवेदनशील होता है. इस दौरान 85 फीसदी से अधिक दुर्घटनाएं होती है. इसकी मुख्य वजह तेज रफ्तार से वाहन चलाना, नशे की हालत में मोबाइल का उपयोग, हेलमेट और मोटर यान अधिनियम के अनुसार नियंत्रित रूप से वाहन नहीं चलाना है. ज्यादातर हादसे देहात इलाके में हो रहे हैं. पुलिस जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है."

राज्य गठन के बाद से अब तक का सड़क हादसा रिकॉर्ड:

वर्ष हादसे कुल मौतें घायलों की संख्या
2001748013036674
2002848516737718
2003 99131881 8732
200410600 2068 9897
200511,1642258 10378
2006 11934 2374 11208
2007 12296260711735
200812945296612873
2009128882865 13274
2010 13664 2956 13599
2011 14108 2983 13929
201213511 3167 13517
2013 13657 347712503
201413821 4022 13157
2015 144464082 13426
2016 13580 3908 12955
201713563 4136 12550
201813864459212715
201913899500313090
2020 116564606 10505
202112139523410496
2022 जून तक 61326170 2600
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.