छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Chhattisgarh Municipality Election 2021: भाजपा क्या धर्मान्तरण के मुद्दे को लेकर लड़ेगी चुनाव?

By

Published : Nov 30, 2021, 8:43 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 10:13 PM IST

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव (civic elections in chhattisgarh) की तारीखों के एलान के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. प्रदेश के 10 जिलों के 15 निकायों के आम चुनाव में मुख्य विपक्षी पार्टी (Main opposition party in the general election of bodies) के तौर पर मौजूद भाजपा पूरे जोर-शोर के साथ मैदान में उतने वाली है. वैसे तो निकाय चुनाव क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर लड़ा जाता है, लेकिन भाजपा क्षेत्रीय मुद्दों के साथ ही धर्मांतरण और हिंदुत्व का मुद्दा को लेकर मैदान में नजर आ रही है.

Chhattisgarh Municipality Election 2021
Chhattisgarh Municipality Election 2021

रायपुरः छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. प्रदेश के 10 जिलों के 15 निकायों में होने वाले आम चुनाव में मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर मौजूद भाजपा पूरे जोर-शोर के साथ मैदान में उतने वाली है. वैसे तो निकाय चुनाव क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर लड़ा जाता है, लेकिन भाजपा क्षेत्रीय मुद्दों के साथ ही धर्मांतरण और हिंदुत्व के मुद्दे (Issues of Conversion and Hindutva) को लेकर मैदान में नजर आ रही है. भले ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से दुर्ग भिलाई में भाजपा धर्मांतरण व हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर धरातल में दिख रही है. उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं भाजपा इन्हीं मुद्दों को लेकर तो चुनाव नहीं लड़ेगी.

Chhattisgarh Municipality Election 2021
बीजेपी का धर्म जागरण के लिए पदयात्रा के साथ बाइक रैलीनगरीय निकाय चुनाव की एलान के ठीक पहले पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश के बेटे मनीष पांडेय व श्री राम जन्मोत्सव समिति द्वारा धर्मांतरण के विरुद्ध 14 दिनों तक खारुन से लेकर शिवनाथ नदी तक 230 किमी की पदयात्रा निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में भाजपा के हजारों युवा, महिलाएं समेत हिन्दू संगठन के लोग शामिल हुए. जिसमें लोगों को धर्मांतरण के विरुद्ध एकजुट होकर धर्म परिवर्तन न करने और लोगों को इसके प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया. इतना ही नहीं, बल्कि इस रैली में भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी नजर आए. उन्होंने कांग्रेस सरकार को अपने भाषण के जरिये आड़े हाथों भी लिया और इशारे में ही बता दिया कि भाजपा इस बार चुनाव धर्मान्तरण के मुद्दे को लेकर लड़ रही है. Chhattisgarh municipal elections 2021: सारंगढ़ चुनाव में कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने, विकास के नाम पर छले गए हैं लोगएक ही रैली में कवर कर लिया चारों निकाय14 दिनों तक चली धर्म जागरण रैली में बड़ी संख्या में दुर्ग जिले के पदाधिकारियों के अलावा बड़ी आम लोग भी शामिल हुए. खारून नदी से शुरू हुआ यह पदयात्रा सीधे शिवनाथ नदी में जाकर संपन्न हुआ. इसके बाद एक विशाल बाइक रैली भी निकाली गई. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह शामिल हुए। आपको बता दें कि खारुन से लेकर शिवनाथ तक के बीच का जो सफर है वह दुर्ग जिले में होने वाले चारों निकायों को कवर करता है। ऐसे में कहीं न कहीं भाजपा ने रैली के माध्यम से इन चारों क्षेत्रों के लोगों को धर्मान्तरण और हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर अपने साथ साधने की कोशिश की है, ताकि हिन्दू वोट बैंक भाजपा के पक्ष में जा सके. हिंदुत्व और धर्मांतरण बीजेपी के लिए आस्था का विषय इस मामले पर भाजपा प्रवक्ता व चुनाव समिति के सदस्य संजय श्रीवास्तव का कहना है कि हिंदुत्व और धर्मांतरण का मुद्दा हमारे लिए आस्था का विषय है. इसलिए कांग्रेस राम मंदिर, हिंदुत्व और धर्मांतरण को चुनावी मुद्दा मानती है. धर्मांतरण एक विषय है और यह सरकार के संज्ञान में होना चाहिए. धर्मान्तरण देश और प्रदेश के अंदर नहीं होना चाहिए. उसकी अपनी एक व्यवस्था कायम है। किसी को पैसा का लालच देकर, गरीबी का दबाव बनाकर धर्मांतरण कराने का प्रयास करेगा तो उसका विरोध उस व्यक्ति के घर के अंदर घुस कर भी होगा. इस बात को सरकार भी समझ ले, इसका नुकसान भी कांग्रेस को आने वाले समय में होगा. हालांकि भाजपा प्रवक्ता ने यह बात को खुलकर तो नहीं कही, लेकिन जिस तरह से दुर्ग भिलाई में रैलियां निकाली गई उससे साफ है कि भाजपा धर्मान्तरण, हिंदुत्व और कवर्धा मामले को लेकर लोगों के घरों तक पहुंचेगी.
Last Updated :Nov 30, 2021, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details