छत्तीसगढ़

chhattisgarh

LIVE BREAKING: सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना, राहुल गांघी के साथ होगी मीटिंग

By

Published : Aug 23, 2021, 10:53 AM IST

Updated : Aug 23, 2021, 8:30 PM IST

big breaking of today 23 august
बड़ी खबरें

20:29 August 23

सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना, राहुल गांघी के साथ होगी मीटिंग

सीएम भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. जन्मदिन के ही रात सीएम को दिल्ली जाना पड़ा. दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम ने रायपुर में कहा कि बहुत दिनों बाद दिल्ली जाना हो रहा है. कोरोना काल के बाद पहली बार दिल्ली जा रहा हूं बीच में हिमाचल जाना हुआ था. उस दौरान प्रियंका गांधी से मुलाकात हुई थी. इस बार राहुल गांधी जी के साथ बैठक है. इस मीटिंग में केसी वेणु गोपाल, प्रदेश प्रभारी पपीएल पुनिया भी मौजूद रहेंगे. टीएस सिंहदेव के दिल्ली जाने के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे केवल राहुल गांधी के साथ बैठक की सूचना मिली है 

18:16 August 23

कोरिया में 11 पुलिस अधिकारियों का तबादला, कई थाना चौकी और प्रभारी बदले गए

कोरिया जिले में कई पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. यहां दो टीआई, पांच एसआई और चार एसआई का तबादला किया गया है. चिरमिरी, बैकुण्ठपुर और जनकपुर थाने के प्रभारी बदले गए हैं. चौकी कुवांरपुर और चौकी कोरिया भी बदले गए हैं. इसके साथ ही कंट्रोल रुम प्रभारी भी बदल दिए गए हैं

17:26 August 23

दंतेवाड़ा में डीआरजी जवानों ने नक्सली स्मारक को किया ध्वस्त

दंतेवाड़ा के एटेपल गांव में डीआरजी जवानों ने नक्सली स्मारक को तबाह कर दिया है. नक्सली आयतू एटेपाल का स्मारक नक्सलियों ने यहां बनाया था

16:43 August 23

सावन के आखिरी दिन पति के मुर्गा खाने से नाराज पत्नी ने की खुदकुशी

सरगुजा में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. वह सावन के अंतिम दिन पति के मुर्गा खाने से नाराज थी. इसी बात को लेकर नाराज महिला मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

13:26 August 23

गरियाबंद: खाद की परेशानी को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच किसान

गरियाबंद: कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान

खाद नहीं मिलने पर चक्का जाम की दी चेतावनी

खाद, यूरिया और DAP की किल्लत से परेशान हैं नागाबूडा के किसान 

कलेक्टर ने आज ही खाद भिजवाने का दिया आश्वासन

अधिकारियों को फोन पर दिया निर्देश

12:26 August 23

सूरजपुर: SDM का बाबू 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सूरजपुर: एंटी करप्शन का छापा

एसडीएम के बाबू को ₹5000 रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

आरोपी का नाम मुनेश्वर राम

जमीन डायवर्सन के लिए ₹50000 की मांगी थी रिश्वत

पीड़ित सुनील पांडे के शिकायत पर हुई कार्रवाई

ACB की 4 सदस्य टीम कर रही है कार्रवाई

10:43 August 23

बर्थडे पार्टी में फायरिंग ने ली जान

दुर्ग: हवाई फायरिग के दौरान युवक को लगी गोली

अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

जन्मदिन पर लाइसेंसी बंदूक से कर रहा था हवाई फायरिंग

मृतक का नाम रोहन राजपूत

वैशाली नगर थाना क्षेत्र का मामला

10:14 August 23

big breaking of today 23 august

 कांकेर: सूने मकान में लाखों की चोरी

नगर के आदर्श नगर में सूने मकान का टूटा ताला

महीनेभर में हो चुकी है कई चोरी की घटनाएं

पुलिस के हाथ अब तक खाली

Last Updated :Aug 23, 2021, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details