छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बच्चा चोर गिरोह के शक में 5 लोगो की पिटाई

By

Published : Oct 9, 2022, 10:44 PM IST

Durg crime news दुर्ग के गंजपारा आए हुए एक परिवार के लोगों को बच्चा चोर गिरोह के शक में मोहल्ले के कुछ लोगों ने जमकर पीटा. जिसमे एक युवक का हाथ और एक युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है. जिन लोगो की पिटाई की गई, वे पिछले 2 सालों से दिल्ली से दुर्ग आकार घूम घूमकर कपड़ा और दरी बेच हैं.

people thrashed on suspicion of child thief gang
बच्चा चोर गिरोह के शक में 5 लोगो की पिटाई

दुर्ग: जिले में बच्चा चोरी की अफवाह पर आम लोगों द्वारा निर्दोश को मारने की दूसरी घटना समाने आई है. घटना दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा की है. जहां दिल्ली से दुर्ग आकर फेरी करने आए एक परिवार को उसके किराया के घर में घुसकर मोहल्ले के कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा. सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार को सुरक्षित थाने लेकर आई. Durg crime news

बच्चा चोर गिरोह के शक में 5 लोगो की पिटाई

मोहल्ले के लोगों ने पीड़ितों की बेरहमी से की पिटाई: दिल्ली से पति पत्नी आकर पिछले 2 साल से गंजपारा में किराये का मकान लेकर रह रहे थे. वो लोग घूम घूमकर कपड़ा और दरी बेचने का काम करते थे. दीपावली का त्यौहार नजदीक होने से पीड़ित ने अपने साले और उसके कुछ दोस्त को बुलाया था. जिसके बाद किसी ने अफवाह फैला दी कि ये लोग बच्चा चोर हैं और इसीलिए यहां आए हैं.

यह भी पढ़ें:monks beating case in durg : साधुओं की पिटाई मामले में 14 आरोपी गिरफ्तार

लात, घूंसे व डंडे से बुरी तरह मारा: उसी दौरान पीड़ित और उसका साला खाना खाकर मोहल्ले में टहल रहे थे. अचानक कुछ लोग वहां पहुंचे और बच्चा चोर, बच्चा चोर कहकर उन्हें मारने लगे. देखते ही देखते वहां सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए. लोगों ने उन्हें लात, घूंसे व डंडे से बुरी तरह मारा. जब फेरीवालों को लगा कि लोग उन्हें जान से मार देंगे, तो वह वहां से भागकर अपने आपको कमरे में बंद कर लिया उसके बाद भी लोगों ने उसके घर में घुसकर बेरहमी उन लोगों की पिटाई कर दी.

बच्चा चोरी के शक में मारपीट की तीसरी घटना: पिटाई की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और पीड़ितों को सुरक्षित बाहर निकाला. थाने लेकर आई पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लिया और जांच कर रही है. 1 हफ्ते के अंदर बच्चा चोरी की अफवाह के साथ मारपीट की यह तीसरी घटना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details